AIIMS देवघर में आईपीडी और ऑपरेशन थिएटर को कल राष्‍ट्र का समर्पित करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई 2018 को देवघर में एम्‍स की नींव रखी थी.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
पीएम मोदी एम्स देवघर में भर्ती रोगी विभाग (आईपीडी) और ऑपरेशन थिएटर सेवा राष्ट्र को समर्पित करेंगे
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई 2018 को झारखंड के देवघर में एम्‍स की नींव रखी थी. देवघर में नए एम्‍स की स्‍थापना से न सिर्फ बड़ी आबादी को सुपर स्‍पेशियलिटी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा प्रदान कनरने में मदद मिलेगी बल्कि डॉक्‍टरों और अन्‍य हेल्‍थ वर्कर्स का एक बड़ा पूल बनाने में भी मदद मिलेगी. देश में वर्ष 2014 से पहले केवल 7 AIIMS थे लेकिन पिछले आठ सालों में 16 AIIMS को मंजूरी मिली है. इसमें 16 AIIMS में से 10 नए एम्‍स में एमबीबीएस कक्षाएं और ओपीडी सेवाएं शुरू कर कर दी गई हैं. कल मंगलवार यानी 12 जुलाई को पीएम मोदी, देवघर में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे और बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री एम्स-देवघर में भर्ती रोगी विभाग (आईपीडी) और ऑपरेशन थिएटर सेवा राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएमओ ने कहा कि यह देश के सभी हिस्सों में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाओं को विकसित करने के उनके दृष्टिकोण के अनुरूप है.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद, प्रधानमंत्री देवघर में भगवान शिव के मंदिर में दर्शन करेंगे, जो 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. पीएमओ ने कहा कि झारखंड में नयी परियोजनाएं बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने, सम्पर्क बढ़ाने और क्षेत्र में जीवन जीना आसान बनाने की दिशा में उठाया गया एक कदम हैं. ये परियोजनाएं क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक समृद्धि में महत्वपूर्ण मदद करेंगी.मोदी पूरे देश के श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए सीधा संपर्क प्रदान करने के लिए देवघर में लगभग 400 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित एक हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे.हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन सालाना पांच लाख से अधिक यात्रियों की व्यवस्था के लिए तैयार किया गया है. पीएमओ ने कहा कि देश भर में धार्मिक महत्व के स्थानों पर विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे को विकसित करने और पर्यटकों के लिए सुविधाओं में सुधार करने को लेकर पर्यटन मंत्रालय द्वारा स्वीकृत परियोजना 'बैद्यनाथ धाम, देवघर का विकास' की शुरुआत की जाएगी.प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि परियोजनाओं में दो बड़े तीर्थयात्री सभागारों का विकास शामिल है.

Advertisement

पीएमओ के अनुसार इन दोनों सभागारों की क्षमता दो-दो हजार तीर्थयात्रियों की है. साथ ही जलसर झील के सामने वाले हिस्से और शिवगंगा तालाब का विकास कार्य किया जाएगा. नयी सुविधाओं से बाबा बैद्यनाथ धाम आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन अनुभव और समृद्ध होगा.मोदी 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई सड़क परियोजनाओं और क्षेत्र के लिए लगभग 3,000 करोड़ रुपये की विभिन्न ऊर्जा अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे. वह कई रेल परियोजनाओं की भी शुरुआत भी करेंगे.पटना में, मोदी बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे, जिसे 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बनाया गया है. वह 'विधानसभा संग्रहालय' की आधारशिला भी रखेंगे.पीएमओ ने कहा कि संग्रहालय में विभिन्न दीर्घाएं बिहार में लोकतंत्र के इतिहास और वर्तमान नागरिक ढांचे के विकास को प्रदर्शित करेंगी. (भाषा से भी इनपुट)

Advertisement

* भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को SC से बड़ा झटका, अवमानना केस में 4 महीने की जेल, जुर्माना भी
* "बादल फटने की घटना के बाद रुकी अमरनाथ यात्रा नुनवान-पहलगाम बेस कैंप से फिर शुरू
* कोरोनावायरस अपडेट : देश में कोविड-19 से संक्रमित 16,678 नए मरीज मिले

Advertisement

महाराष्ट्र विधायकों की अयोग्यता का मामला: SC का तुरंत सुनवाई से इनकार

Featured Video Of The Day
Waqf Bill Passed From Parliament: 12 घंटे की बहस के बाद Rajya Sabha में भी पास हुआ वक्‍फ संशोधन बिल
Topics mentioned in this article