मथुरा:
एनडीए सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मथुरा में रैली करेंगे। पीएम मोदी मथुरा पहुंच गए हैं और उन्होंने वहां दीनदयाल धाम में लोगों को संबोधित भी किया। अब पीएम मोदी कुछ ही देर में जनकल्याण रैली को संबोधित करेंगे। लगभग एक लाख लोगों की क्षमता वाले मैदान में रैली का आयोजन किया गया है। कई जगहों पर बड़े-बड़े टीवी स्क्रीन लगाए गए हैं ताकि रैली में न पहुंचने वाले लोग भी पीएम का भाषण सुन सकें।
एक बीजेपी नेता के मुताबिक़, 130 से ज़्यादा देशों में रैली का लाइव टेलीकास्ट होगा। प्रधानमंत्री दोपहर पौने चार बजे यहां पहुंचेंगे। सबसे पहले वह पंडित दीन दयाल स्मारक जाएंगे और शाम करीब साढ़े चार बजे वह रैली को संबोधित करेंगे।
इस दौरान पीएम सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनवाएंगे। रैली की सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं। पीएसी की आठ कंपनियां और रैपिड एक्शन फोर्स की पांच कंपनियां तैनात की गई हैं।
एक बीजेपी नेता के मुताबिक़, 130 से ज़्यादा देशों में रैली का लाइव टेलीकास्ट होगा। प्रधानमंत्री दोपहर पौने चार बजे यहां पहुंचेंगे। सबसे पहले वह पंडित दीन दयाल स्मारक जाएंगे और शाम करीब साढ़े चार बजे वह रैली को संबोधित करेंगे।
इस दौरान पीएम सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनवाएंगे। रैली की सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं। पीएसी की आठ कंपनियां और रैपिड एक्शन फोर्स की पांच कंपनियां तैनात की गई हैं।
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor में मारे गए 5 बड़े Terrorists के नाम आए सामने - सूत्र | India Attacks Pakistan