पीएम मोदी ने व्लादिमीर पुतिन से की बात, रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत के रूख को दोहराया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बात की. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन की स्थिति पर भारत की दीर्घकालिक स्थिति को दोहराया औऱ बातचीत और कूटनीति का समर्थन किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से टेलिफोन पर बात की.
नई दिल्ली:

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बात की. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन की स्थिति पर भारत की दीर्घकालिक स्थिति को दोहराया औऱ बातचीत और कूटनीति का समर्थन किया. प्रधान मंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि टेलीफोन पर बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने दिसंबर 2021 में राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के दौरान लिए गए फैसलों के कार्यान्वयन की समीक्षा की.

पीएमओ के मुताबिक, दोनों नेताओं ने खास तौर पर कृषि वस्तुओं, उर्वरकों और फार्मा उत्पादों में द्विपक्षीय व्यापार को और बढ़ाने के मुद्दे पर विचारों का आदान-प्रदान किया. दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा और खाद्य बाजारों की स्थिति सहित वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की. पीएमओ ने कहा, "यूक्रेन में मौजूदा स्थिति के संदर्भ में, प्रधान मंत्री ने वार्ता और कूटनीति के पक्ष में भारत के लंबे समय से चले आ रहे रुख को दोहराया है."

बयान में कहा गया है कि दोनों नेता वैश्विक और द्विपक्षीय मुद्दों पर नियमित परामर्श जारी रखने पर सहमत हुए.

Featured Video Of The Day
T20 World Cup 2026: Gill की छुट्टी, Ishan- Samson को मौका, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए Team India
Topics mentioned in this article