आखिरकार 5 दिनों के बाद टीम इंडिया ट्रॉफी के साथ भारतीय जमीं पर उतर गई है. रोहित एंड कंपनी को सुनहरे ट्रॉफी के साथ इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देख फैंस खुशी से झूम उठे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 4 जुलाई को सुबह दिल्ली पहुंची. इसके बाद पीएम मोदी ने पूरे भारतीय टीम से मुलाकात की और टीम इंडिया को बधाई दी. इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं, यूं तो कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद आ रही हैं, उनमें से एक तस्वीर पर लोग प्यार लूटा रहे हैं.
दरअसल, पीएम मोदी ने भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को गले लगाया. यह तस्वीर बेहद खास है. ज्ञात हो कि रोड एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की वापसी हुई है. ऐसे में ये पल भी उनके लिए बेहद खास है.
तस्वीर देखें
इस तस्वीर में पीएम मोदी ऋषभ पंत को गले लगा रहे हैं और उन पर अपना प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को ऋषभ पंत ने एक्स पर शेयर की है. उन्होंने लिखा है- पीएम मोदी का दिल से धन्यवाद.
इस तस्वीर को देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है कि वाकई में पूरे देश के लिए एक अच्छा संदेश है. पीएम मोदी ने ऋषभ को बेटे की तरह गले लगाया है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ये तस्वीर बेहद खास है.