"थैंक्यू दुबई": PM मोदी ने शेयर किया जलवायु शिखर सम्मेलन के महत्वपूर्ण क्षणों का वीडियो

वीडियो में पीएम मोदी (PM Modi In Dubai Climate Summit) को दुबई में COP28 वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट के मौके पर कई विश्व नेताओं से हाथ मिलाते और बातचीत करते हुए दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पीएम मोदी ने शेयर किया जलवायु शिखर सम्मेलन का वीडियो
नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी जलवायु शिखर सम्मेलन (PM Modi In Climate Summit) में हिस्सा लेने गुरुवार देर रात को दुबई पहुंचे. कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज-28 (COP28) में भाग लेने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने COP28 का एक वीडियो शेयर कर एक बेहतर ग्रह के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए अहम पलों को साझा किया. वीडियो में उनकी द्विपक्षीय बैठकों, वैश्विक नेताओं संग बातचीत और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सभी देशों के योगदान पर केंद्रित उनके शिखर भाषण की झलकियां भी देखने को मिलीं. 

ये भी पढ़ें-PM मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू साझेदारी बढ़ाने के लिए कोर समूह गठित करने पर सहमत

PM मोदी ने शेयर किया दुबई यात्रा का वीडियो

वीडियो में पीएम मोदी को दुबई में COP28 वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट के मौके पर कई विश्व नेताओं से हाथ मिलाते और बातचीत करते हुए भी देखा गया. पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, "धन्यवाद, दुबई! यह एक सार्थक #COP28 शिखर सम्मेलन रहा, आइए हम सभी एक बेहतर ग्रह के लिए मिलकर काम करते रहें." शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने किंग चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात की. पीएम मोदी ने किंग चार्ल्स को जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में अहम आवाज बताया.

Advertisement

Advertisement

किंग चार्ल्स तृतीय और वियतनाम के PM से मुलाकात

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, "आज दुबई में, मुझे किंग चार्ल्स से बातचीत करने का मौका मिला, जो हमेशा पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति भावुक रहे हैं. वह जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण आवाज हैं."  दुबई में पीएम मोदी ने वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से भी मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर विचार साझा किए. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "वियतनाम के प्रधानमंत्री श्री फाम मिन्ह चिन्ह से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर शानदार बातचीत की."

Advertisement

जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई की ऐतिहासिक यात्रा को समाप्त करने के बाद शुक्रवार देर रात दिल्ली लौट आए. COP28 के विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद पीएम मोदी की एक दिन की यंयुक्त अरब अमीरात की यात्रा शुक्रवार को समाप्त हुई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "प्रधानमंत्री की यात्रा को वैश्विक नेताओं के साथ सार्थक बातचीत और वैश्विक जलवायु कार्रवाई में तेजी लाने के लिए अग्रणी पहलों द्वारा परिभाषित किया गया. " अपनी यूएई यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन का ग्लोबल साउथ के देशों पर व्यापक प्रभाव पड़ा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-"आप हर तरह से तारीफ के हकदार": चंद्रयान-3 की सफलता पर NASA चीफ ने भारत को सराहा

Featured Video Of The Day
Swara Bhaskar फिर से सुर्खियों में | मौलाना से मिलना बना आफत, फैंस ने लगाई क्लास | Latest News