काशी विश्वनाथ धाम में काम करने वालों को ठंड में नंगे पांव नहीं करनी पड़ेगी ड्यूटी, PM मोदी ने भेजे खास जूते

प्रधानमंत्री ने पाया कि काशी विश्वनाथ धाम में काम करने वाले ज्यादातर लोग नंगे पांव अपनी ड्यूटी कर रहे हैं क्योंकि मंदिर परिसर में चमड़े या रबड़ के जूते पहनना मना है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
PM मोदी ने भेजे जूट के जूते
नई दिल्ली:

काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) में काम करने वालों को अब कड़कड़ाती ठंड में नंगे पांव काम नहीं करना पड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने काशी विश्वनाथ धाम में काम करने वालों के लिए जूट के जूते भेजे हैं. प्रधानमंत्री मोदी को यह पता चला था कि काशी विश्वनाथ में पुजारी, सुरक्षाकर्मी और मंदिर की साफ-सफाई में जुटे कर्मचारी ठंड में नंगे पैर काम करते हैं, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया है. 

पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम और वाराणसी के विकास कार्यों से गहराई से जुड़े रहे हैं और हर चीज पर करीब से नजर रखते हैं. हाल ही में उन्होंने (प्रधानमंत्री ने) पाया कि काशी विश्वनाथ धाम में काम करने वाले ज्यादातर लोग नंगे पांव अपनी ड्यूटी कर रहे हैं क्योंकि मंदिर परिसर में चमड़े या रबड़ के जूते पहनना मना है. इनमें पुजारी, सेवा करने वाले लोग, सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मचारी और अन्य लोग शामिल हैं. 

पीएम मोदी के भेजे जूते पहने लोग

प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत 100 जोड़ी जूट के जूते मंगवाए और काशी विश्वनाथ धाम के लिए रवाना कर दिए ताकि काम के दौरान लोगों को कड़ाके की ठंड में नंगे पांव न रहना पड़े. प्रधानमंत्री की इस पहल से काशी विश्वनाथ धाम में काम करने वाले लोग बहुत खुश हैं. 

काशी विश्वनाथ धाम में काम करने वालों के लिए जूट के जूते

प्रधानमंत्री मोदी छोटी से छोटी चीजों पर कितना गौर करते हैं और गरीबों की कितनी चिंता करते हैं यह इस बात का उदाहरण है. 

वीडियो : PM मोदी ने कोरोना के हालात की समीक्षा की, कहा- किशोरों को मिशन मोड में टीके लगाएं

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 वर्ष की उम्र में निधन
Topics mentioned in this article