भारत के हक का पानी भारत में रुकेगा... पाकिस्‍तान से तनाव के बीच बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि भारत का पानी अब भारत के ही काम आएगा. पहले भारत के हक का पानी बाहर जा रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. भारत का पानी भारत के ही काम आएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत का पानी अब भारत के ही काम आएगा - पीएम मोदी
नई दिल्‍ली:

पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल समझौता स्‍थगित कर भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ 'वॉटर स्‍ट्राइक' करने का ऐलान किया. भारत ने बगलिहार बांध से जल प्रवाह रोक दिया है, जिसके बाद पाकिस्‍तान में खलबली मच गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि भारत का पानी अब भारत के ही काम आएगा. पहले भारत के हक का पानी बाहर जा रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि सिंधु जल संधि पर रोक लगाने का फैसला वापस नहीं लिया जाएगा. 

एबीपी नेटवर्क के एक कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आज कहा, "इन दिनों मीडिया में पानी को लेकर बहुत चर्चा हो रही है... पहले भारत के अधिकार वाला पानी भी देश से बाहर बह जाता था. अब भारत का पानी भारत के फायदे के लिए बहेगा, भारत के लाभ के लिए इसे संरक्षित किया जाएगा और भारत की प्रगति के लिए इसका उपयोग किया जाएगा." 

भारत ने उठाए हैं कई कूटनीतिक कदम 

सिंधु जल समझौते को स्‍थगित करना जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कई कूटनीतिक कदमों में से एक है. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे. इनमें से 25 पर्यटक और एक स्‍थानीय व्‍यक्ति शामिल था.  

Advertisement

सिंधु जल समझौते पर पाकिस्‍तान की निर्भरता को देखते हुए इसे सबसे प्रभावशाली कदम माना जा रहा है. भारत 1960 की संधि के कारण अब तक बहुत कम पानी ले रहा था, जिसके बाद  ही पानी ले रहा था. पाकिस्‍तान के साथ कई गतिरोधों और युद्धों के बावजूद इस संधि को स्‍थगित नहीं किया गया था. 

Advertisement

संयुक्‍त राष्‍ट्र में भी पाकिस्‍तान को लताड़ 

इसके साथ ही अन्य उपायों में बार्डर बंद करना और भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना शामिल है. 

Advertisement

इस हमले ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत के समर्थन में लाकर खड़ा कर दिया है. इस मामले की गूंज संयुक्‍त राष्‍ट्र में भी सुनाई दी है, जिसने पाकिस्‍तान को आड़े हाथों लिया है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Air Strikes On Pakistan: PM Modi ने पूरी रात देखी भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक | Breaking News
Topics mentioned in this article