मोदी-मोदी के नारे, हाथों में तिरंगा... गांधीनगर में 2 KM लंबे रोड शो पर निकले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह यात्रा गुजरात के एकीकृत शहरी विकास मॉडल को रेखांकित करती है और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और हरित गतिशीलता समाधान के निर्माण के भारत के बड़े लक्ष्य के साथ जुड़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गुजरात के दौरे पर पीएम मोदी
अहमदाबाद:

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं. आज दौरे के दूसरे दिन गांधीनगर में पीएम मोदी का रोड शो कर रहे हैं. पीएम मोदी के इस शो में लोगों का हुजूम उमड़ा है, भीड़ में मौजूद लोगों के हाथ में तिरंगा झंडा है. रोड शो में लोग पीएम मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं. इसी के साथ लोग सेना को सैल्यूट करने वाले बोर्ड लेकर भी पहुंचे हैं. रोड शो में लोग ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेनाओं की जांबाजी की प्रशंसा करते नजर आए.

शहरी विकास वर्ष 2025 का शुभारंभ

पीएम मोदी आज गांधीनगर में शहरी विकास वर्ष 2025 का शुभारंभ करेंगे, जो राज्य के 20 साल के सुनियोजित और टिकाऊ शहरी विकास का प्रतीक है. यह कार्यक्रम सुबह करीब 11 बजे होगा, जिसमें गुजरात की शहरी रणनीति के अगले चरण की रूपरेखा तैयार की जाएगी. यह आयोजन शहरी नियोजन, स्वच्छ ऊर्जा और बुनियादी ढांचे में गुजरात की अग्रणी भूमिका को और मजबूत करेगा.

जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी सभा को संबोधित भी करेंगे, जिसमें राज्य के शीर्ष अधिकारी, शहरी योजनाकार और विभिन्न क्षेत्रों के हितधारक शामिल होंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री शहरी विकास, स्वास्थ्य और जल आपूर्ति से जुड़े कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. साथ ही राज्य स्वच्छ वायु कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा, जो वायु प्रदूषण से निपटने के लिए बहु-क्षेत्रीय दृष्टिकोण को दर्शाता है.

गुजराती ढांचे को मिलेगी मजबूती

इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 22,000 से अधिक आवास इकाइयां लाभार्थियों को दी जाएंगी और स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत शहरी स्थानीय निकायों को 3,300 करोड़ रुपए का फंड जारी किया जाएगा. पीएम मोदी की यह यात्रा गुजरात के एकीकृत शहरी विकास मॉडल को रेखांकित करती है और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और हरित गतिशीलता समाधान के निर्माण के भारत के बड़े लक्ष्य के साथ जुड़ी है.

इससे पहले सोमवार को, पीएम मोदी ने भुज में एक सभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस नीति अपनाता है, जिसे ऑपरेशन सिंदूर ने और मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि जो कोई भी भारतीय खून बहाने की हिम्मत करेगा, उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे. पीएम मोदी ने देश के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत रेल, मेट्रो और इसकी जरूरी टेक्नोलॉजी खुद बनाता भी है और दुनिया में एक्सपोर्ट भी करता है, हमारा ये दाहोद इसका जीता-जागता प्रमाण है.

Featured Video Of The Day
IND vs ENG: Oval Test में भारत की ऐतिहासिक जीत पर BCCI Vice President Rajeev Shukla ने क्या कहा?