जयललिता की जयंती पर बोले PM मोदी- उनके साथ हुई मुलाकातें हमेशा याद रहेंगी

दक्षिण भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री, अन्नाद्रमुक की नेता और तमिलनाडु की भूतपूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे जयललिता का जन्म साल 1948 में आज के ही दिन हुआ था. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीएम मोदी ने इस तस्वीर के साथ ट्वीट किया है.
नई दिल्ली:

तमिलनाडु की भूतपूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे जयललिता की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया. जयंती पर उनकी याद में पीएम मोदी एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया है. तस्वीर में जयललिता और पीएम मोदी दोनों साथ बैठे हैं.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'जयललिता जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं. वह अपनी जनसमर्थक नीतियों और दबे-कुचलों के सशक्तीकरण के प्रयासों के लिए याद की जाएंगी. उन्होंने हमारी नारी शक्ति को सशक्त बनाने के लिए भी उल्लेखनीय प्रयास किए. मुझे उनके साथ हुई मुलाकातें हमेशा याद रहेंगी.'

तमिलनाडु की राजनीति में ‘‘अम्मा'' के नाम से मशहूर रहीं जयललिता का जन्म वर्तमान कर्नाटक के मांड्या जिले के मेलुरकोट गांव में 1948 को हुआ था. वह पांच बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही. तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक सरकार ने हाल ही में जयललिता की जयंती को ‘ बालिका संरक्षण दिवस' के तौर पर मनाने का फैसला किया.

जयललिता के नेतृत्व में पिछले विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर अन्नाद्रमुक ने इतिहास रच दिया था. पांच दिसंबर 2016 को उनका निधन हो गया था. इस साल अप्रैल-मई में राज्य विधानसभा के चुनाव होने हैं. भाजपा ने अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

Featured Video Of The Day
Budget 2025 से कैसे बढ़ेंगी नौकरियां? Niti Aayog के सदस्य Dr. Arvind Virmani से समझिए
Topics mentioned in this article