PM मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भूटान पहुंचे, X पर पोस्ट लिख संबंधों की दिखाई गर्माहट

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा भारत और भूटान के बीच नियमित रूप से होने वाली उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और सरकार की ‘पड़ोस प्रथम’ की नीति पर जोर देने की कवायद के अनुरूप है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीएम मोदी का भूटान में जोरदार स्वागत किया गया है.
थिम्पू:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूटान की अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा शुरू करते हुए शुक्रवार को यहां भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात की. भूटान नरेश से मुलाकात से पहले मोदी का भव्य स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ‘पड़ोस प्रथम' की नीति के तहत भूटान के साथ भारत के अनूठे संबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भूटान पहुंचे.

अपने आगमन के कुछ घंटों बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह खूबसूरत देश में ‘‘यादगार स्वागत'' के लिए भूटानी लोगों के आभारी हैं. उन्होंने भारत-भूटान मित्रता के ‘‘नयी ऊंचाइयां छूते रहने'' की आशा जताई.

मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘मैं भूटान के लोगों, खासकर युवाओं का उनके खूबसूरत देश में यादगार स्वागत के लिए आभारी हूं.'' उन्होंने भूटान के विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ बातचीत की तस्वीरें भी साझा कीं.

Advertisement

पारंपरिक भारतीय पोशाक पहने भूटानी युवाओं के एक समूह ने प्रधानमंत्री मोदी का देश में स्वागत करते हुए उनके द्वारा लिखे एक गरबा गीत पर नृत्य किया. मोदी ने उन्हें नृत्य करते हुए देखा और प्रस्तुति के अंत में उनकी सराहना की. वहीं भूटान के प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर हिंदी में लिखा, ‘‘भूटान में आपका स्वागत है मेरे बड़े भाई.'' 

Advertisement

भारत और भूटान के बीच राजनयिक संबंध 1968 में स्थापित हुए थे. भारत-भूटान संबंधों की मूल रूपरेखा 1949 में दोनों देशों के बीच हुई मित्रता एवं सहयोग संधि रही है, जिसमें फरवरी 2007 में संशोधन किया गया था. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह यात्रा भारत और भूटान के बीच नियमित रूप से होने वाली उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और सरकार की ‘पड़ोस प्रथम' की नीति पर जोर देने की कवायद के अनुरूप है. यह यात्रा 21 से 22 मार्च को होनी थी लेकिन भूटान में खराब मौसम के कारण इसे टाल दिया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Etawah Kathavachak News: इटावा केस में Ramdev की एंट्री के बीच Giriraj Singh ने ऐसा कहकर चौंकाया
Topics mentioned in this article