कृषि कानूनों के बचाव में PM मोदी ने मनमोहन सिंह का किया जिक्र, कांग्रेस पर U-टर्न लेने का लगाया आरोप

पीएम मोदी ने कृषि सुधार कानूनों पर मनमोहन सिंह की एक पुरानी बात का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने किसानों के लिए एक मुक्त बाजार तैयार करने और भारत एक बड़ा एकीकृत बाजार बनाने की बात कही थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
PM Modi on Kisan Andolan : पीएम मोदी ने कृषि कानूनों का किया बचाव.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में अपनी सरकार के नए कृषि सुधार कानूनों का बचाव किया और कहा कि इन कानूनों को लागू किए जाने का यह सही समय है. पीएम ने इस दौरान मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर कृषि कानूनों को लेकर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह के एक कथन का जिक्र भी किया. 

पीएम ने आंदोलन कर रहे किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील भी की और कहा कि वो एक बार सदन से भी बातचीत का निमंत्रण दे रहे हैं कि सब मिल-बैठकर बातचीत करें. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर हुई धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा के अपने जवाब के दौरान पीएम ने किसानों के मुद्दे पर कहा कि 'मैं बार-बार कह रहा हूं. हम सब मिल-बैठकर बात करने को तैयार हैं. मैं आज सदन से भी निमंत्रण देता हूं. MSP था, MSP है और MSP रहेगा. हमें भ्रम नहीं फैलाना चाहिए.'

पीएम ने आरोप लगाया कि विपक्ष ने किसान आंदोलन पर खूब बात की, लेकिन किसानों के असली मुद्दे पर बात नहीं की. उन्होंने कहा, 'सदन में किसान आंदोलन की भरपूर चर्चा हुई है. ज्यादा से ज्यादा समय जो बातें बताई गईं वो आंदोलन के संबंध में बताई गईं. किस बात को लेकर आंदोलन है उस पर सब मौन रहे. जो मूलभूत बात है, अच्छा होता कि उस पर भी चर्चा होती.' पीएम ने कहा, '1971 में 1 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों की संख्या 51 फीसदी थी जो आज बढ़कर 68% हो गई है. यानी उन किसानों की संख्या बढ़ रही है जिनके पास बहुत कम जमीन है. आज देश में 86 फ़ीसदी ऐसे किसान हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर से भी कम जमीन है. ऐसे 12 करोड़ किसान हैं. क्या इनके प्रति हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है?'

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने संसद में बताई नए FDI की फुल फॉर्म, बोले- भारत को इससे जरूर बचना होगा

Advertisement

छोटे किसानों के लिए चलाई जा रहीं सरकार की कई योजनाएं गिनाते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली हर सरकार ने कृषि सुधारों की बात की थी, लेकिन अब कई पार्टियों ने 'U-टर्न' ले लिया है. उन्होंने कहा कि 'यह सही है कि आप (विपक्ष) सरकार पर हमला कर रहे हैं लेकिन आपको किसानों को भी बताना चाहिए था कि विकास के लिए बदलाव जरूरी हो गया है.'

Advertisement

उन्होंने मनमोहन सिंह की एक पुरानी बात का जिक्र करते हुए कहा कि 'विपक्ष कम से उन्हें नहीं तो मनमोहन सिंह को सुनेगा.' उन्होंने कहा कि 'हमारा इरादा उन सभी बाधाओं को हटाने का है, जो भारत को एक बड़ा एकीकृत बाजार (one large common market) बनने से रोकती हैं. मनमोहन जी ने किसानों को एक मुक्त बाजार और भारत को एक बड़ा कॉमन मार्केट बनाने की बात की थी.'

Advertisement

इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 'आपको गर्व होना चाहिए कि- मनमोहन सिंह जी ने इसकी बात की थी और मोदी को यह करना पड़ रहा है.'

हम छोटे किसानों के लिए काम कर रहे हैं, राज्यसभा में बोले PM मोदी

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article