सच आ रहा सामने... PM मोदी ने की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ, जानें और क्या-क्या कहा

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक फर्जी कहानी केवल सीमित समय के लिए ही चल सकती है. आखिरकार, फैक्ट्स हमेशा सामने आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

अभिनेता विक्रांत मैसी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने तारीफ की है. पीएम ने सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है. अच्छा है कि सच सामने आ रहा है.

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "बिल्कुल सही कहा. ये अच्छा है कि सच्चाई सामने आ रही है, और वो भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें. एक फर्जी कहानी केवल सीमित समय के लिए ही चल सकती है. आखिरकार, फैक्ट्स हमेशा सामने आते हैं."

गौरतलब है कि 'द साबरमती रिपोर्ट' साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है. ये दुखद घटना 27 फरवरी, 2002 को हुई थी, जब गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस6 कोच में भीड़ ने आग लगा दी थी.

फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री राशि खन्ना और विक्रांत मैसी पत्रकारों की भूमिका में हैं, जो भारत की सबसे विवादास्पद घटनाओं में से एक के पीछे की क्रूर सच्चाई को उजागर करने के लिए एक साथ आते हैं.

वहीं, अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने एक अंग्रेजी पत्रकार की भूमिका निभाई है, जो सिस्टम के साथ खड़ी होती है, क्योंकि वो चाहती है कि सच्चाई सामने ना आ पाए.

'द साबरमती एक्सप्रेस' फिल्म 2002 में गुजरात के गोधरा के पास साबरमती एक्सप्रेस के आसपास की दुखद घटनाओं पर आधारित है. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में विक्रांत के अभिनय ने पहले ही एक मजबूत प्रभाव डाला है और रिलीज की तारीख आने के साथ फिल्म की प्रतिक्षा दर्शक कर रहे हैं.

बालाजी मोशन पिक्चर्स, विकिर फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, 'द साबरमती रिपोर्ट' शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है. ये फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Nigeria Visit: नाइजीरिया संघ भारत के रिश्ते कैसे होंगे मजबूत? पीएम मोदी ने बताया