कर्तव्य पथ पर एक बार फिर पीएम मोदी ने पेश की स्वच्छता की मिसाल, देखें VIDEO

वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी ने सड़क पर गिरी चीज को उठाकर अपने निजी सुरक्षा गार्ड को दिया और सुरक्षा गार्ड ने उसे अपनी जेब में रख लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

पीएम मोदी ने एक बार फिर स्वच्छता की मिसाल पेश कर देश को संदेश दिया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने ऐसा काम कर दिया कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. पीएम मोदी ने ही प्रधानमंत्री बनने के बाद स्वच्छता को लेकर देशवासियों को जागरूक किया था और लगातार इसे लेकर देशवासियों का हौसला बढ़ाते रहते हैं. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.  ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, कर्तव्य पथ पर पीएम नरेंद्र मोदी सड़क पर गिरे किसी चीज को उठाते हुए नजर आ रहे हैं, इस वीडियो को MyGov के सोशल मीडिया हैंडल ने एक्स पर वीडियो शेयर किया और पीएम मोदी को स्वच्छ भारत का ब्रांड एंबेसडर बताया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि मोदी सड़क से उठाकर उस चीज को अपने निजी सुरक्षा गार्ड को देते हुए दिखाई दे रहे हैं. सुरक्षा गार्ड ने उसे अपनी जेब में रख लिया. MyGov इंडिया ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "स्वच्छ भारत के ब्रांड एंबेसडर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी!

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार कांग्रेस का डिप्टी CM विजय सिन्हा पर वार | Bihar Politics
Topics mentioned in this article