चंपारण में छठी बार पहुंचेंगे PM मोदी, 7200 करोड़ रुपए की योजनाओं का करेंगे अनावरण, रैली में 5 लाख लोगों के आने की उम्मीद

PM Modi in Champaran: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करने के लिए राज्य का दौरा करेंगे. मोदी 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीएम मोदी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी में लगभग 7200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
  • मोतिहारी के गांधी मैदान में मोदी की रैली के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, जहां पांच लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है.
  • मोदी का यह बिहार दौरा उनकी राज्य में 53वीं यात्रा होगी, जो बिहार को उनकी प्राथमिकताओं में शीर्ष स्थान दर्शाता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

PM Modi Motihari Visit: बिहार की विकास यात्रा में 18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होने वाला है. सुबह करीब 11.30 बजे मोतिहारी में कनेक्टिविटी, IT और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन-शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा. इससे यहां के लोगों के लिए अवसरों के अनेक द्वार खुलेंगे. मोदी शुक्रवार को बिहार दौरे पर आयेंगे, 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के गांधी मैदान में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, जहां मोदी के दोपहर में पहुंचने और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ मंच साझा करने की उम्मीद है.

स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने बताया कि 9 मई 2014, 27 मई 2015, 10 अप्रैल 2018, 01 नवंबर 2020, 21 मई 2024 को पीएम मोदी चंपारण आए थे.

डीएम बोले- पीएम की रैली में 5 लाख लोगों के आने की उम्मीद

पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा, ‘‘रैली स्थल पर जनता के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसमें लगभग पांच लाख लोगों के आने की उम्मीद है.'' जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से लोगों के आने की संभावना है. इसलिए, 10,000 बसों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कस्बे में 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह राज्य का 53वां दौरा होगा, ‘‘जो दर्शाता है कि बिहार मोदी की प्राथमिकताओं की सूची में शीर्ष पर है.'' शुरू की जाने वाली विकास परियोजनाओं में से रेलवे से संबंधित परियोजनाएं 5,385 करोड़ रुपये की होंगी.

Advertisement

रेलवे द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, इसमें 4,079 करोड़ रुपये की लागत से 256 किलोमीटर लंबे दरभंगा-नरकटियागंज और 585 करोड़ रुपये की लागत से दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर लाइनों का दोहरीकरण शामिल है.

Advertisement

मोतिहारी में क्यों मोदी?

बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से संबंधित विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, बिहार में 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण किया जाएगा जबकि बंगाल में शुरू की जाने वाली परियोजनाओं की लागत 5,000 करोड़ रुपये से अधिक है.

Advertisement

पीएम मोदी के मोतिहारी दौरे की बड़ी बातें

  • गांधी मैदान का हैंगर पांडाल अब तक का सबसे बड़ा बताया जा रहा है.
  • पीएम मोदी 53वीं बार बिहार पहुंच रहे हैं.
  • पीएम मोदी के मोतिहारी रैली में 5 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

Featured Video Of The Day
Hyderabad Crime: 'भीड़ के भेड़िये' Police के Bodycam में क़ैद | Womens Safety | Shubhankar Mishra