अहमदाबाद हादसे में बचे एकमात्र यात्री से मिले पीएम मोदी... पूछा हाल, देखें तस्‍वीरें

PM Modi in Ahmedabad: पीएम मोदी अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल पहुंचे. सिविल हॉस्पिटल में ही विमान हादसे के घायलों का इलाज चल रहा है. पीएम मोदी ने यहां घायलों का हाल जाना. पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अहमदाबाद:

अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वहां पहुंचे हैं. यहां उन्‍होंने घटनास्‍थल का जायजा लिया. यहां वह 10 मिनट तक रुके और फिर सिविल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां इस हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है. अहमदाबाद विमान हादसे में इकलौते बचे शख्‍स विश्वकुमार रमेश से भी पीएम मोदी ने अस्‍पताल में पहुंचकर मुलाकात की. पीएम मोदी ने रमेश विश्वकुमार रमेश का हाथ पकड़ा और उसे हौसला दिया. इस दौरान विश्वकुमार रमेश के चेहरे पर सुकून के भाव देखे जा सकते थे.  

पीएम सर ने मेरा हालचाल पूछा कैसे हुआ?

विश्वकुमार रमेश ने डीडी न्‍यूज को दिये इंटरव्‍यू में बताया, 'सब मेरी नजरों के सामने हुआ था, लेकिन मुझे खुद नहीं पता कि आखिर कैसे मैं जीवित बच गया हूं. थोड़े टाइम के लिए मुझे लगता था कि मैं भी मरने वाला हूं. लेकिन आंख खुली, तो मैं जिंदा था. मैंने अपनी सीट बेल्‍ट निकालने की कोशिश की. इसके बाद मैं वहां से निकल गया. मेरी आंखों के सामने एयरहोस्‍टेज और दूसरे लोग मर गए थे. टेकऑफ के बाद 5-10 सेकंड  के अंदर ही सबकुछ हो गया.' विश्वकुमार रमेश ने बताया कि पीएम मोदी ने उनसे उनका हाल भी पूछा.    

विश्वकुमार रमेश नामक यात्री बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की 'ए11' सीट पर था, जिसमें 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे, वह अपने भाई के साथ लंदन जा रहे थे. अहमदाबाद सिविल अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में कार्यरत डॉ. शरीक एम ने बताया कि रमेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी हालत स्थिर है. एयर इंडिया का लंदन जा रहा एक विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में, विमान में सवार सभी लोगों के मारे जाने की आशंका है.

अहमदाबाद एयरपोर्ट उतरने के तुरंत बाद पीएम मोदी मेघानीनगर घटनास्‍थल पर पहुंचे. यह उन्‍होंने जाना कि आखिर यहां विमान जब गिरा, तो उसके बाद कैसे हालात थे.

पीएम मोदी इस दौरान बेहद गंभीर और दुखी नजर आ रहे थे. जिन बिल्डिंगों में विमान गिरने के बाद आग लगी थी, उन्‍हें पीएम मोदी ने देखा.  

घटनास्‍थल पर पहुंचकर पीएम मोदी ने हालात का जायजा लिया हैं. इसके बाद पीएम मोदी अस्‍पताल जाकर घायलों से भी मुलाकात कर रहे हैं. पीएम मोदी हादसे पर समीक्षा बैठक भी करेंगे. इस दौरान वह हादसे ही अब तक की हर अपडेट लेंगे. 

Advertisement

सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट, शहर के सिविल अस्पताल और बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर में बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई171) के दुर्घटनाग्रस्त होने के कई घंटों बाद भी मृतकों की संख्या के बारे में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है. विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे. एयर इंडिया के अनुसार, विमान में सवार 230 यात्रियों में से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक थे.

Featured Video Of The Day
Trump-Zelensky Meet: जेलेंस्की से मिलने के बाद ट्रंप ने कहा- पुतिन भी युध्द खत्म करना चाहते हैं
Topics mentioned in this article