प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश की विभिन्न जनजातियों के सामुदायिक नेताओं से की मुलाकात

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि यह पहली बार है जब इन आदिवासी नेताओं ने प्रधानमंत्री के साथ संवाद किया है. उन्होंने इस बैठक को ‘ऐतिहासिक’ बताया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अपने आवास पर अरुणाचल प्रदेश की विभिन्न जनजातियों के सामुदायिक नेताओं से यहां मुलाकात की और इस दौरान उनकी गुजरात यात्रा के अनुभवों और अरुणाचल तथा गुजरात के बीच ऐतिहासिक व सांस्कृतिक संबंधों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी मौजूद थे.

उनकी गुजरात की यात्रा पर खुशी जाहिर करते हुए मोदी ने कहा कि भगवान कृष्ण की पत्नी रुक्मिणी के बारे में माना जाता है कि वह अरुणाचल से थीं. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने गुजरात, खासकर केवड़िया और गिफ्ट सिटी की यात्रा के उनके अनुभव के बारे में जानकारी ली. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि यह पहली बार है जब इन आदिवासी नेताओं ने प्रधानमंत्री के साथ संवाद किया है. उन्होंने इस बैठक को ‘ऐतिहासिक' बताया.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से असम के साथ उनके राज्य से संबंधित सहित कई अन्य लंबित सीमा मुद्दों को हल किया गया है. कई आदिवासी नेताओं ने अरुणाचल प्रदेश में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए मोदी की प्रशंसा की. आदिवासी नेताओं में से एक चाउ सिहराजा चौटांग ने बैठक को एक यादगार अनुभव बताया, जबकि एक अन्य नेता पी जी तागो ने अरुणाचल की मदद के लिए मोदी की सराहना की.

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
ICC Arrest Warrants For Israel Benjamin Netanyahu | नेतन्याहू के लिए खतरा बढ़ा, होंगे गिरफ्तार?
Topics mentioned in this article