3 years ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में रविवार को मिल्खा सिंह को याद किया और ओलंपिक खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. इसके साथ ही देशवासियों को आगाह किया कि वे यह समझने की भूल ना करें कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी खत्म हो गई है.  उन्होंने कहा कि यह वायरस अपना स्वरूप बदलता है, इसलिए इससे बचाव के लिए कोरोना वायरस संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन करना और टीका लगवाना ही उपाय है. 

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात' की 78वीं कड़ी में लोगों के साथ अपने विचार साझा करते हुए टीकों को लेकर लोगों की आशंका दूर करने की कोशिश की और उनसे भ्रम में ना पड़ने एवं अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की. इस दौरान, उन्होंने अपना और अपनी मां का जिक्र भी किया.  उन्होनें कहा, ‘‘मैंने दोनों खुराक ली हैं. मेरी माताजी लगभग 100 साल की हैं. उन्होंने भी दोनों खुराक ले ली हैं, इसलिए टीकों को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें."

प्रधानमंत्री ने कहा कि मिल्खा सिंह जैसे legendary athlete को कौन भूल सकता है. कुछ दिन पहले ही कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लिया. "वो खेल को लेकर इतना समर्पित और भावुक थे कि बीमारी में भी उन्होंने तुरंत ही इसके लिए हामी भर दी लेकिन, दुर्भाग्य से नियति को कुछ और मंजूर था. जब वे अस्पताल में थे, तो मुझे उनसे बात करने का अवसर मिला था. बात करते हुए मैंने उनसे आग्रह किया था." मैंने कहा था कि आपने तो 1964 में टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, इसलिए इस बार, जब हमारे खिलाड़ी, ओलंपिक के लिए टोक्यो जा रहे हैं, तो आपको हमारे एथलिट्स का मनोबल बढ़ाना है, उन्हें अपने संदेश से प्रेरित करना है."

Here are the LIVE Updates of Mann Ki Baat... 

Jun 27, 2021 12:19 (IST)
Mann Ki Baat: PM Modi ने डॉक्टरों का जताया आभार
कोरोना काल में डॉक्टरों के योगदान के हम सब आभारी हैं. हमारे डॉक्टर्स ने अपनी जान की परवाह न करते हुए हमारी सेवा की है. इसलिए, इस बार नेशनल डॉक्टर्स डे और भी ख़ास हो जाता है. वैसे हमारे देश में कई लोग ऐसे भी हैं, जो डॉक्टर्स की मदद के लिए आगे बढ़कर काम करते हैं. श्रीनगर से एक ऐसे ही प्रयास के बारे में मुझे पता चला. 

Jun 27, 2021 12:14 (IST)
Mann Ki Baat: निर्णायक सफलता का मंत्र है निरंतरता
प्रधानमंत्री ने कहा कि "निर्णायक सफलता का मंत्र है - निरंतरता. इसलिए हमें सुस्त नहीं पड़ना है, किसी भ्रांति में नहीं रहना है. हमें सतत प्रयास करते रहना है. 

Jun 27, 2021 12:03 (IST)
PM Modi Mann Ki Baat: हर व्यक्ति को लगे वैक्सीन ये हमारा लक्ष्य
उन्होंने देशवासियों से कहा कि "हमें जागरूक रहना भी है,और जागरूक करना भी है. गांवों में हर एक व्यक्ति को वैक्सीन लग जाए, यह हर गाँव का लक्ष्य होना चाहिए." उन्होंने कहा कि "गांव के लोगों ने क्वॉरंटीन सेंटर बनाए, स्थानीय ज़रूरतों को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल बनाए. गांव के लोगों ने किसी को भूखा नहीं सोने दिया, खेती का काम भी रुकने नहीं दिया. 

Jun 27, 2021 11:56 (IST)
Mann Ki Baat: PM Modi ने कहा कि वैक्सीन से जुड़ी अफवाहों को रोकने का काम करें
प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने ही गांव में नहीं, और गांवों में भी वैक्सीन को लेकर अफ़वाहों को रोकने का काम कीजिए. मैं चाहूँगा कि गांव की महिलाओं को, हमारी माताओं-बहनों को इस काम में ज्यादा से ज्यादा जोड़िये और सक्रियता के साथ उनको साथ रखिये. कभी-कभी माताएं-बहनें बात कहती है न, लोग जल्दी मान जाते हैं. 

Jun 27, 2021 11:53 (IST)
PM Modi Mann Ki Baat: कोरोना से बचने के दो रास्ते
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमारे पास दो रास्ते हैं. एक तो कोरोना के लिए जो प्रोटोकॉल बनाया गया जैसे- मास्क पहनना, साबुन से बार-बार हाथ धोना, दूरी बनाए रखना. दूसरा रास्ता है इसके साथ-साथ टीका लगवाना, वो भी एक अच्छा सुरक्षा कवच है.

Jun 27, 2021 11:51 (IST)
Mann Ki Baat: वैक्सीन को लेकर झिझक को दूर करने की जरूरत
प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीन की सेफ्टी देश के हर नागरिक को मिले, हमें लगातार प्रयास करते रहना है. कई जगहों पर वैक्सीन hesitancy को खत्म करने के लिए कई संगठन, civil society के लोग आगे आये हैं और सब मिलकर के बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.
Advertisement
Jun 27, 2021 11:48 (IST)
Mann Ki Baat: PM Modi ने कहा- वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बना
प्रधानमंत्री ने टीकाकरण महाअभियान का जिक्र करते हुए कहा कि 21 जून को वैक्सीन अभियान के अगले चरण की शुरुआत हुई और उसी दिन देश ने 86 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ़्त वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड भी बना दिया और वो भी एक दिन में.
Jun 27, 2021 11:45 (IST)
Mann Ki Baat: नेहा घोयल की मां और बहनें करती हैं फैक्टरी में काम
उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने बहुत संघर्ष किया है. एक और खिलाड़ी हैं, हमारी नेहा गोयल जी. नेहा टोक्यो जा रही महिला हॉकी टीम की सदस्य हैं. उनकी मां और बहनें, साइकिल की फैक्टरी में काम करके परिवार का ख़र्च जुटाती हैं.

Advertisement
Jun 27, 2021 11:43 (IST)
PM Modi Mann Ki Baat: वैक्सीन को लेकर अफवाहों से बचें- पीएम मोदी
पीएम ने देशवासियों से वैक्सीन को लेकर जो झिझक है, उसे दूर करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मैंने दोनों डोज ले लिए हैं. मेरी मां लगभग सौ साल की हैं, उन्होंने भी दोनों टीके लिए हैं. कृपया टीकों से संबंधित किसी भी नकारात्मक अफवाह पर विश्वास न करें.

Jun 27, 2021 11:37 (IST)
PM Modi Mann Ki Baat: हम सभी के लिए गौरव की बात
उन्होंने कहा कि टोक्यो जा रहे हमारे ओलंपिक दल में भी कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनका जीवन बहुत प्रेरित करता है. उनके माता-पिता मज़दूरी कर परिवार चलाते हैं और अब उनका बेटा, अपना पहला, ओलंपिक्स खेलने टोक्यो जा रहा है. ये सिर्फ़ उनके माता-पिता ही नहीं, हम सभी के लिए गौरव की बात है. 
Advertisement
Jun 27, 2021 11:34 (IST)
Mann Ki Baat: PM Modi बोले- हमारे देश में अधिकांश खिलाड़ी छोटे-छोटे शहरों,गांवों से निकलते हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में तो अधिकांश खिलाड़ी छोटे-छोटे शहरों, कस्बों, गांवों से निकल करके आते हैं. जब Talent, Dedication, Determination और Sportsman Spirit एक साथ मिलते हैं, तब जाकर कोई champion बनता है.  

Jun 27, 2021 11:32 (IST)
Mann Ki Baat: मिल्खा सिंह जी का पूरा परिवार स्पोर्ट्स को समर्पित- प्रधानमंत्री
हम सब जानते हैं कि मिल्खा सिंह जी का पूरा परिवार स्पोर्ट्स को समर्पित रहा है. भारत का गौरव बढ़ाता रहा है. मुझे आज भी याद है 2014 में वो सूरत आए थे. हम लोगों ने एक Night Marathon का उद्घाटन किया था. उस समय उनसे जो गपशप हुई, खेलों के बारे में जो बात हुई, उससे मुझे भी बहुत प्रेरणा मिली थी.

Advertisement
Jun 27, 2021 11:30 (IST)
PM Modi Mann Ki Baat: पीएम ने ओलंपिक्स से जुड़े कुछ सवाल पूछे
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से ओलंपिक्स से जुड़े कुछ सवाल पूछे. प्रधानमंत्री ने कहा कि "ध्यान से सुनिए मेरे सवाल--- Olympic में Individual Gold जीतने वाला पहला भारतीय कौन था? ...Olympic के कौन से खेल में भारत ने अब तक सबसे ज्यादा मेडल जीते हैं?... Olympic में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा पदक जीते हैं?" 

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर को लेकर Ministry Of Home Affairs ने क्या सख़्त कदम उठाए? | Neeta Ka Radar