रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से लौटते ही PM मोदी का बड़ा ऐलान- एक करोड़ घरों पर लगाएंगे सोलर पैनल

प्रधानमंत्री ने कहा कि अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' प्रारंभ करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि सरकार एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने में मदद करेगी. प्रधानमंत्री ने 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' की घोषणा की.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं. आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो."

प्रधानमंत्री ने कहा, "अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी. इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा."
 

Featured Video Of The Day
Weather Update: Mumbai में भारी बारिश से अंधेरी सबवे बंद | Maharashtra Monsoon | IMD Alert | Rain
Topics mentioned in this article