गरीबों का दर्द समझने के लिए मुझे किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं : मध्‍य प्रदेश में बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों के समय जो योजनाएं आती थी वो चुनावी मौसम के हिसाब से आती थी, लेकिन हमारी सोच है कि देश जीवन के हर पड़ाव पर दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, महिलाएं और इन सबके साथ खड़ा हो.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने गरीब भाई बहनों को खाली पेट सोने नहीं दूंगा.

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को मध्य प्रदेश के सागर जिले में कवि और समाज सुधारक संत रविदास को समर्पित 100 करोड़ रुपये के मंदिर-सह-स्मारक की आधारशिला रखी. साथ ही प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अमृत काल में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी विरासत को आगे बढ़ाएं और अतीत से सीखें. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों का दर्द दर्द समझने के लिए मुझे किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं है. 

पीएम मोदी ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान मैंने तय किया कि चाहे जो हो जाए मैं अपने गरीब भाई बहनों को खाली पेट सोने नहीं दूंगा. मैं भलीभांति जानता हूं कि भूखे रहने की तकलीफ क्‍या होती है. मैं जानता हूं कि गरीब का स्‍वाभिमान क्‍या होता है. मैं आपके परिवार का सदस्‍य हूं. आपका सुख दुख समझने के लिए मुझे किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं है. 

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्‍न योजना शुरू की. 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन सु‍निश्‍चित किया. आज हमारे इन प्रयासों की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों के समय जो योजनाएं आती थी वो चुनावी मौसम के हिसाब से आती थी, लेकिन हमारी सोच है कि जीवन के हर पड़ाव पर देश दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, महिलाएं और इन सबके साथ खड़ा हो और हम उनकी आशाओं-आकांक्षाओं को सहारा दें. 

Advertisement

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछली सरकारें गरीबों को पानी उपलब्ध कराने में विफल रहीं जबकि उनकी सरकार के दौरान जल जीवन मिशन के कारण दलित बस्तियों, पिछड़े इलाकों और आदिवासी क्षेत्रों को अब नल से जल मिल रहा है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि रविदास जी ने उस कालखंड में जन्म लिया जब देश पर मुगलों का शासन था, समाज अस्थिरता, उत्पीड़न और अत्याचार से जूझ रहा था. उन्होंने कहा कि उस समय भी रविदास जी समाज को जागृत कर रहे थे, वह उसे बुराइयों से लड़ना सिखा रहे थे. 

इसके साथ ही पीएम मोदी ने ढाना में विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखने के अलावा बीना-कोटा रेलवे लाइन के दोहरीकरण परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया. 

ये भी पढ़ें :

* मध्य प्रदेश : पीएम मोदी ने सागर जिले में संत रविदास के मंदिर सह स्मारक का शिलान्यास किया
* "खूनी खेल खेला है..": PM मोदी ने बंगाल चुनाव में हुई हिंसा को लेकर TMC पर साधा निशाना
* भ्रष्टाचार से गरीब, वंचित सबसे अधिक प्रभावित होते हैं : प्रधानमंत्री मोदी

Topics mentioned in this article