कैथल के 'राम' का 'वनवास' पूरा, पीएम मोदी ने पहनाया जूता तो भावुक आंखों से कहा 'धन्यवाद'

14 साल तक नंगे पांव चलने वाले कैथल के निवासी रामपाल कश्यप के लिए सोमवार का दिन हमेशा के लिए यादगार बन गया. पीएम मोदी ने रामपाल कश्‍यप से मुलाकात की और उन्‍हें जूते पहनाए.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर हरियाणा के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने हिसार और यमुनानगर में रैली को संबोधित किया. इसी बीच पीएम मोदी के हरियाणा दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. दरअसल, 14 साल तक नंगे पांव चलने वाले कैथल के निवासी रामपाल कश्यप के लिए आज का दिन हमेशा के लिए यादगार बनकर रह गया. रामपाल कश्यप ने साल 2009 में संकल्प लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते हैं और उनसे व्यक्तिगत मुलाकात नहीं करते हैं, तब तक वह जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे. इसके बाद वह लगातार 14 वर्ष तक बिना जूते-चप्पल के चलते रहे. सोमवार को पीएम मोदी ने रामपाल कश्‍यप से मुलाकात की. 

पीएम मोदी ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ''हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला. इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा.' मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला. मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें.''

पीएम मोदी ने भेंट किए जूते

सोमवार को हरियाणा आने पर पीएम मोदी को इस बात का पता चला, तो उन्होंने खुद रामपाल कश्यप को मिलने के लिए बुलाया. इसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें जूते भी भेंट किए और खुद पहनाए भी. 

Advertisement

इस दौरान पीएम मोदी भी काफी भावुक नजर आए. 

1.22 मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी रामपाल कश्यप से मिलते हैं. इस मुलाकात के दौरान रामपाल प्रधानमंत्री को बताते हैं कि मैंने 14 साल से जूता नहीं पहना है, मैंने प्रण लिया था कि आपके सामने ही जूता पहनूंगा.

Advertisement

सोचा नहीं था आपके दर्शन होंगे: रामपाल कश्‍यप

इसके बाद पीएम मोदी रामपाल कश्यप से कहते हैं कि आज मैं आपको जूते पहना रहा हूं, लेकिन बाद में फिर ऐसा नहीं करना. आपको काम करना चाहिए, अपने आप को कष्ट क्यों दे रहे हो.

Advertisement

इसके बाद पीएम मोदी रामपाल को जूते भेंट करते हैं और पूछते हैं कि जूता फिट आ गया? प्रधानमंत्री मोदी रामपाल कश्यप से कहते हैं कि आप जूते पहनते रहना.

Advertisement

जिसके जवाब में वह पीएम मोदी से कहते हैं कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मुझे आपके दर्शन हो जाएंगे. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि आखिर में पीएम मोदी उनकी पीठ थपथपाते हैं.

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमला केस में सामने आई नई जानकारी | City Center