PM Kisan Yojana : 9.5 करोड़ किसानों को 8वीं किस्त जारी, PM मोदी बोले- 'आपने संकट में भी किया रिकॉर्ड प्रोडक्शन'

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत शुक्रवार को देश के 9.5 करोड़ किसान परिवारों को आर्थिक लाभ जारी किया. यह योजना की आठवीं किस्त है, इसके तहत 19,000 रुपए जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
PM Modi ने #PMKisan योजना के तहत किसानों को आर्थिक लाभ की 8वीं किस्त जारी की.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के 9.5 करोड़ किसान परिवारों को आर्थिक लाभ जारी किया. यह योजना की आठवीं किस्त है, इसके तहत 19,000 करोड़ रुपए जारी किया गया है. पीएम मोदी ने इस दौरान देश भर के कई राज्यों के किसानों को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि 'पिछले वर्ष की तुलना में एमएसपी पर 10% से अधिक गेहूं खरीदा जा चुका है. अभी तक पंजाब के किसानों के बैंक खातों में सीधे 18,000 करोड़ रुपए और हरियाणा के किसानों के बैंक खातों में 9,000 करोड़ से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की जा चुकी है. सरकार ने फैसला किया है कि KCC ऋण के भुगतान की समय सीमा बढ़ा दिया जाए. अब आप 30 जून तक ऋण का नवीनीकरण कर सकते हैं.'

'बंगाल के किसानों को लाभ मिलने पर खुशी'

पीएम ने बंगाल में किसानों को इस योजना का लाभ मिलने पर कहा कि 'पश्चिम बंगाल के किसानों को पहली बार इस योजना का लाभ मिलना शुरू हुआ है. मुझे खुशी है कि पश्चिम बंगाल के सात लाख किसानों को आज से पीएम किसान सम्मान निधि की राशि मिलनी शुरू हो जाएगी. आज उनके पास पहली किस्त पहुंची है. जैसे-जैसे राज्य से किसानों के नाम केंद्र सरकार को मिलेंगे, वैसे-वैसे लाभार्थी किसानों की संख्या और बढ़ती जाएगी. कोरोना के इस दौर में लोगों का हौसला बढ़े, इसे परास्त करने का संकल्प लें.' उन्होंने कहा कि 'किसानों ने संकट के इस दौर में भी रिकॉर्ड प्रोडक्शन किया है.'

कोरोना से जंगः PM मोदी पहली बार 100 जिलों के DM से करेंगे बात, महामारी को हराने पर होगी चर्चा

Advertisement

कोरोना की दूसरी लहर और वैक्सीनेशन पर क्या बोले पीएम

पीएम मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर पर कहा कि 'हमारे सामने दुश्मन अदृश्य है और बहुरूपिया भी है. इस कोरोनावायरस के कारण हम अपने बहुत से करीबियों को खो चुके हैं. बीते कुछ समय से जो कष्ट देशवासियों ने झेला है अनेकों लोग जिस दर्द से गुजरे हैं वह मैं भी उतना ही महसूस कर रहा हूं. देश के प्रधान सेवक होने के नाते आप की हर भावना का में सहभागी हूं. संसाधनों से जुड़े जो गतिरोध थे उन्हें दूर करने का युद्ध स्तर पर प्रयास हो रहा है.'

Advertisement

उन्होंने उन्नाव के एक किसान से बातचीत के दौरान कहा, 'कोरोनावायरस का कालखंड है. कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए अपना काम जारी रखिए. अपने गांव वालों को भी ध्यान रखने के लिए जरूर कहिएगा.'

Advertisement

PM ने कोविड के खिलाफ वैक्सीनेशन पर कहा कि 'कोशिश की जा रही है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीका लग सके. अभी तक करीब 18 करोड वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. देशभर के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है, इसलिए जब भी आपकी बारी आए टीका जरूर लगवाएं. यह टीका हमें कोरोनावायरस से सुरक्षा कवच देगा, गंभीर बीमारी की आशंका को कम करेगा. टीका लगाने के बाद भी मास्क और 2 गज की दूरी के मंत्र को अभी हमें छोड़ना नहीं है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Parliament Session के आखिरी दिन हंगामे के आसार, Vijay Chowk पर BJP और Congress का प्रदर्शन