युवाओं को सशक्त बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: वीर बाल दिवस समारोह में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीर बाल दिवस पर साहिबजादों की असाधारण वीरता और बलिदान को स्‍मरण किया. प्रधानमंत्री  मोदी ने कहा कि उनका बलिदान और वीरता तथा अपने मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का एक उत्‍कृष्‍ट उदाहरण है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दिल्ली में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के 2024 प्राप्तकर्ताओं से मुलाकात की और उनसे बातचीत की. भारत मंडपम में 17 बहादुर बच्चों को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीर बाल दिवस पर साहिबजादों की असाधारण वीरता और बलिदान को स्‍मरण किया. प्रधानमंत्री  मोदी ने कहा कि उनका बलिदान और वीरता तथा अपने मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का एक उत्‍कृष्‍ट उदाहरण है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माता गुजरी जी और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की बहादुरी को भी स्‍मरण किया. 

साहिबजादों ने मुगल सल्तनत के हर लालच को ठुकराया: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 26 दिसंबर का वो दिन, जब छोटी सी उम्र में हमारे साहिबजादों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी. साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह की आयु कम थी, लेकिन उनका हौसला आसमान से भी ऊंचा था. साहिबजादों ने मुगल सल्तनत के हर लालच को ठुकराया, हर अत्याचार को सहा. जब उन्हें दीवार में चुनवाने का आदेश दिया गया, तो साहिबजादों ने उसे पूरी वीरता से स्वीकार किया... साहिबजादों ने प्राण देना स्वीकार किया, लेकिन आस्था के पथ से विचलित नहीं हुए... वीर बाल दिवस का ये दिन हमें सिखाता है कि चाहे कितनी भी विकट स्थितियां आएं, देश और देशहित से बड़ा कुछ नहीं होता। देश के लिए किया गया हर काम वीरता है."

Advertisement
आज हम तीसरे वीर बाल दिवस के आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं. तीन साल पहले हमारी सरकार ने वीर साहिबजादों के बलिदान की अमर स्मृति में वीर बाल दिवस मनाने की शुरूआत की थी. अब ये दिन करोड़ों देशवासियों के लिए, पूरे देश के लिए राष्ट्रीय प्रेरणा का पर्व बना है. इस दिन ने भारत के कितने ही बच्चों और युवाओं को अदम्य साहस से भरने का काम किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों को एक पदक, सर्टिफिकेट और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे. प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में "सुपोषित पंचायत योजना" का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य स्थानीय स्तर पर पोषण सुरक्षा को सुदृढ़ बनाना है. कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व करते हुए एक मार्च पास्ट का आयोजन किया गया. इस समारोह में 3500 बच्चों ने भाग लिया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर मैदान में उतरेगी NDA, सहयोगियों को खुश करने की तैयारी में BJP

Featured Video Of The Day
IND vs PAK: Team India के सामने 242 रनों का Target, Pakistan को हरा Semi-final में बनाएगी जगह?
Topics mentioned in this article