हमने अंतरिक्ष क्षेत्र में कई सुधार किए हैं...; लाल किले से स्वतंत्रता दिवस संबोधन में पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने अतीत की बंदिशों से मुक्त करते हुए अंतरिक्ष क्षेत्र में कई सुधार किए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह जीवंत होता जा रहा है. भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. हमने अंतरिक्ष क्षेत्र में कई सुधार किए हैं. हमने इसे अतीत की बंदिशों से मुक्त कराया है.’’

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को कहा कि भारत का ‘जीवंत' अंतरिक्ष क्षेत्र भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने अतीत की बंदिशों से मुक्त करते हुए अंतरिक्ष क्षेत्र में कई सुधार किए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह जीवंत होता जा रहा है. भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. हमने अंतरिक्ष क्षेत्र में कई सुधार किए हैं. हमने इसे अतीत की बंदिशों से मुक्त कराया है.''

पीएम मोदी ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली सरकार देश में बड़े सुधारों के लिए प्रतिबद्ध है और वह राजनीतिक गुणा-भाग से नहीं, बल्कि ‘राष्ट्रहित सर्वोपरि' के संकल्प के साथ कदम उठाती है. लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों के दौरान उठाए गए कदमों तथा प्रमुख योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने ‘यथास्थिति' वाली मानसिकता को खत्म किया है. पीएम मोदी कहा, ‘‘यह देश आजादी के बाद उन परिस्थितियों में दशकों तक रहा, जब यह कहा जाता था कि होता है, चलता है... देश में यथास्थिति का एक माहौल बन गया था... लोग कहते थे कि कुछ होने वाला नहीं है। हमें इस मानसिकता को तोड़ना था और हमने तोड़ा.''

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘देश का सामान्य नागरिक बदलाव चाहता था... हमने बड़े सुधार किए हैं. सुधारों को लेकर हमारी प्रतिबद्धता चार दिन की वाहवाही के लिए नहीं है, किसी मजबूरी में नहीं है बल्कि देश को मजबूती देने के इरादे से है.'' उन्होंने जोर देते हुए कहा, ‘‘हम जो कुछ भी करते हैं वह राजनीतिक गुण-भाग के बारे में सोचकर नहीं करते.... ‘राष्ट्र हित सर्वोपरि', हमारा राष्ट्र महान बने, हम इस संकल्प को लेकर कदम उठाते हैं.'' पीएम ने कहा, ‘‘हमने शासन के मॉडल को बदला है. आज सरकार लाभार्थी के घर खुद पहुंचती है.''

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
New Delhi Terror Alert: Delhi और Punjab Pakistan खुफिया एजेंसी और Bangladesh आतंकियों के निशाने पर