- बिहार में इस वर्ष के अंत तक और पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, दोनों राज्यों में बीजेपी जीत के लिए जोर लगा रही है.
- बिहार में पीएम ने कांग्रेस-आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होंने मैसेज दिया कि इन्होंने गरीब-पिछड़ों को सिर्फ राजनीतिक नारे तक सीमित रखा.
- ममता का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि विकास की राह में टीएमसी दीवार है, वो गिरेगी, तभी विकास होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक ही दिन में पूर्वी भारत के दो महत्वपूर्ण चुनावी राज्यों का दौरा कर बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है. आज उन्होंने बिहार के मोतिहारी और पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में दो बड़ी सभाओं को संबोधित किया और विकास की कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. बिहार में इस साल के अंत तक और पश्चिम बंगाल में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है. बिहार में जहां एनडीए की सरकार बचाए रखने की चुनौती है तो वहीं पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने की.
पीएम मोदी का इस साल यह सातवां दौरा
बिहार में पीएम मोदी का इस साल यह सातवां और प्रधानमंत्री बनने के बाद से 53वां दौरा है. इस लिहाज से देखें तो पीएम मोदी हर साल कम से कम पांच बार बिहार गए हैं. बीजेपी की रणनीति है कि विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले पीएम मोदी बिहार के सभी संभागों में रैलियां कर लें. शुरुआत उन इलाकों से की गई जहां एनडीए कमजोर है. पीएम मोदी की इससे पहले पटना संभाग के बिक्रमगंज, सारण संभाग के सिवान और दरभंगा संभाग के मधुबनी में सभाएं और कार्यक्रम हो चुके हैं. हर महीने कम से कम दो बार पीएम मोदी बिहार का दौरा करेंगे. पीएम मोदी जल्दी ही पूर्णिया, भागलपुर और तिरहुत संभागों में भी कार्यक्रमों और रैलियों में हिस्सा लेंगे. पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पीएम मोदी का बिहार का चौथा दौरा था.
बिहार तथा बंगाल को देश के बड़े आर्थिक केन्द्रों जैसा विकसित करना
आज पीएम मोदी ने साफ कहा कि भारत का पूर्वी हिस्सा अब विकास की दौड़ में आगे है और बिहार तथा बंगाल को देश के बड़े आर्थिक केन्द्रों जैसा विकसित करना उनका उद्देश्य है. पीएम मोदी ने आज बिहार में ₹7,200 करोड़ से ज़्यादा और बंगाल में ₹5,000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. इनमें रेलवे, सड़क, तकनीकी पार्क, पॉवर और गैस जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इनमें कृषि व ग्रामीण विकास से जोड़ कर कई पिछड़े जिलों और किसानों को ध्यान में रखते हुए फोकस किया गया.
बंगाल और बिहार में विपक्ष पर सीधा प्रहार
पीएम मोदी ने आज पश्चिम बंगाल और बिहार के अपने भाषणों में विपक्षी पार्टियों पर सीधा प्रहार किया. पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा कि उन्होंने बिहार के विकास में रोड़े अटकाए, पिछड़े, गरीब और दलित वर्गों के हितों को केवल 'राजनीतिक नारा' तक सीमित रखा. वहीं पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'टीएमसी गुंडा टैक्स' और भ्रष्टाचार के कारण राज्य में निवेश नहीं आ पा रहा है और हिंसा-भ्रष्टाचार ने विकास रोक दिया है. पीएम मोदी ने बिहार में NDA को फिर से सत्ता में लाने की अपील की. उन्होंने पिछली आरजेडी सरकार की 'प्रतिशोध' की राजनीति की तुलना अपने 'विकास' मॉडल से की, जबकि बंगाल में उन्होंने बीजेपी को उम्मीदों की पार्टी बताते हुए कहा कि राज्य की जनता बदलाव चाहती है और अब बीजेपी पर भरोसा कर रही है.
मुंबई-गुरुग्राम की तरह मोतिहारी, गया और पटना भी बनेंगे आर्थिक केंद्र
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय असंतुलन का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि जैसे पश्चिम भारत में मुंबई, गुरुग्राम और पुणे आर्थिक केंद्र बने, वैसे ही पूर्व में मोतिहारी, गया और पटना जैसे शहरों को और अवसर मिलेंगे. पीएम मोदी ने परिवारवाद पर निशाना भी साधा और उसकी तुलना विकासवाद से की.
पीएम मोदी ने पिछड़े वर्ग को भी दिया बड़ा संदेश
बिहार में पीएम मोदी ने पिछड़े वर्ग को भी बड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि NDA सरकार का तो मिशन ही है हर पिछड़े को प्राथमिकता. चाहे पिछड़ा क्षेत्र हो, या पिछड़ा वर्ग हो, हमारी सरकार की वो पहली प्राथमिकता है. उन्होंने बिहार चुनाव के लिए नारा भी दे दिया- बनाएंगे नया बिहार, फिर एक बार NDA सरकार. इस बीच NDA पीएम मोदी की सभाओं से बने माहौल को आगे बढ़ाने की रणनीति पर भी काम कर रहा है. अगले दो महीनों में यानी 15 सितंबर तक बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर एनडीए की साझा सभाएं और रैलियां होंगी. इन्हें एनडीए के सभी राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता संबोधित करेंगे, हालांकि बंगाल में बीजेपी के सामने अंदरूनी मतभेदों को दूर करने की चुनौती भी है. राज्य बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष अपनी उपेक्षा से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पीएम की दुर्गापुर की रैली के लिए निमंत्रण नहीं दिया गया था. वे अपनी बात पार्टी आलाकमान के सामने रखने के लिए दिल्ली आ गए.