बिहार में इस वर्ष के अंत तक और पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, दोनों राज्यों में बीजेपी जीत के लिए जोर लगा रही है. बिहार में पीएम ने कांग्रेस-आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होंने मैसेज दिया कि इन्होंने गरीब-पिछड़ों को सिर्फ राजनीतिक नारे तक सीमित रखा. ममता का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि विकास की राह में टीएमसी दीवार है, वो गिरेगी, तभी विकास होगा.