जनता के बीच जाएं, अपनी उपलब्धियों से रूबरू कराएं... मंत्रिपरिषद की बैठक में पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इस बैठक के दौरान सभी मंत्रियों को ऑपेरशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी भी साझा की. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी तकनीक के प्रयोग से बल मिला. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीएम मोदी ने मंत्रिपरिषद को दी ऑपरेशन सिंदूर की हर जानकारी
नई दिल्ली:

पीएम मोदी ने बुधवार को अपने मंत्रिपरिषद की बैठक की. सूत्रों के अनुसार इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को कई तरह की नसीहत दी है. पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों से कहा है कि वह अपने-अपने राज्यों में विपक्षी दलों को काउंडर करें. साथ नैरेटिव सेट करने की बात भी कही गई है. उन्होंने कहा है कि वह जनता को इस बात के बारे में बताएं कि अपनी सरकार में कैसे हालात थे. 

सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने इस बैठक में  मंत्रियों से कहा है कि वह पिछले  11 साल की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाएं. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लक्ष्य बड़े है समय कम है, हमे  लक्ष्य ध्यान में रखकर काम करना होगा. उन्होंने ऑपेरशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि हमे ये बताने की जरूरत है कि पहले लड़ाई कई-कई दिन चलती थी लेकिन हमने 22 मिनट में ही फैसला कर दिया . 

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दी  जानकारी

सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने इस बैठक के दौरान सभी मंत्रियों को ऑपेरशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी भी साझा की. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी तकनीक के प्रयोग से बल मिला. 

आपको बता दें कि इस बैठक के दौरान जल शक्ति मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और कुछ अन्य मंत्रालयों की ओर से प्रजेंटेशन दिया गया. जल शक्ति मंत्रालय ने रेन वॉटर हार्वेस्टिंग और कैच द रेन पर प्रजेंटेशन दिया.

वहीं,स्वास्थ्य मंत्रालय ने मोटापे की समस्या और खाने के तेल में दस प्रतिशत की कमी पर प्रजेंटेशन दिया. पिछले 11 साल की बड़ी उपलब्धियों पर भी एक प्रजेंटेशन दिया गया.

इस बैठक के दौरान 2047 में विकसित भारत के रोड मैप पर भी चर्चा की गई. बताया गया कि जल्दी ही सभी मंत्रालय सेंट्रल विस्टा में बने नए सचिवालय में शिफ्ट होंगे.वहां काम करने के लिए अधिक जगह मिलेगी.नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक दूसरे काम आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Muzaffarpur में बोले Amit Shah 'न Tejashwi बनेंगे CM और न Sonia का बेटा बनेगा PM, क्योंकि...'
Topics mentioned in this article