इस बार सबकुछ कैमरे पर, ताकि कोई सबूत न मांगे... गुजरात में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 75 साल तक हम आतंकवाद झेलते रहे और पाकिस्तान के साथ जब युद्ध की नौबत आई तो तीनों बार भारतीय सैन्य शक्ति ने पाकिस्तान को धूल चटाई और पाकिस्तान समझ गया कि लड़ाई में वो भारत से जीत नहीं सकता है और इसलिए उसने प्रॉक्सी वॉर चालू किया.'

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गांधीनगर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने गांधीनगर में साफ संदेश दिया कि हमने तय कर लिया है कि हम आतंक के कांटे को निकालकर रहेंगे. गोली का जवाब गोले से, ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. हमने पीओके में आतंकियों के 9 ठिकानों को 22 मिनट में ध्वस्त कर दिया. और इस बार सबकुछ कैमरे के सामने हुआ. ताकि कोई सबूत न मांगे... हम आतंकियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई करते रहेंगे. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आतंक को पनाह दे रहे पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी. उन्होंने साफ किया कि हम किसी से दुश्मनी नहीं चाहते हैं. सिंधु जल संधि स्थगित करना हमारी सोची समझी युद्ध की रणनीति है.

लड़ाई में वो भारत से जीत नहीं सकता

पीएम मोदी ने कहा, '75 साल तक हम आतंकवाद झेलते रहे और पाकिस्तान के साथ जब युद्ध की नौबत आई तो तीनों बार भारतीय सैन्य शक्ति ने पाकिस्तान को धूल चटाई और पाकिस्तान समझ गया कि लड़ाई में वो भारत से जीत नहीं सकता है और इसलिए उसने प्रॉक्सी वॉर चालू किया. सैन्य प्रशिक्षण होता है, सैन्य प्रशिक्षित आतंकवादी भारत भेजे जाते हैं और निर्दोश लोगों को निशाना बनाते हैं. उन्हें जहां मौका मिला वो मारते रहे और हम सहते रहें... क्या हमें अब यह सहना चाहिए? क्या गोली का जवाब गोली से देना चाहिए? ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए?' 

जब बार-बार हमारे सामर्थ्य को ललकारा जाए तो...

भारत की विदेश नीति का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'साथियों ये देश उस महान संस्कृतिक परंपरा को लेकर चला है वसुधेव कुटुंबकम... यह हमारा संस्कार है, हमारा चरित्र है... हम पूरे विश्व को परिवार मानते हैं. हम अपने पड़ोसियों के लिए भी सुख चाहते हैं. वो सुख चैन से जिएं और हमें भी सुख चैन से जीने दें. लेकिन जब बार-बार हमारे सामर्थ्य को ललकारा जाए तो ये देश वीरों की भी भूमि है. आज तक जिसे हम प्रॉक्सी वॉर कहते थे छह मई के बाद जो दृश्य देखें गए... उसके बाद वो इस प्रॉक्सी वॉर कहने की गलती नहीं कर सकते.'

Advertisement

उनकी कॉफिन पर पाकिस्तान के झंडे लगाए गए

ऑपरेशन सिंदूर की उस रात को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'जब आतंकवाद के 9 ठिकाने तय कर के 22 मिनट में उनको ध्वस्त कर दिया और इस बार तो सब कैमरा के सामने किया. इस बार हमने सारी व्यवस्था रखी थी ताकि कोई हमसे सबूत न मांगे. मैं इसलिए कहता हूं कि इसको प्रॉक्सी वॉर नहीं कह सकते क्योंकि जो आतंकवादियों के जनाजे निकलें... 6 मई के बाद जिनका कत्ल हुआ... उस जनाजे को पाकिस्तान ने स्टेट ऑनर दिया. उनकी कॉफिन पर पाकिस्तान के झंडे लगाए गए. उनकी सेना ने उन्हें सैल्यूट किया और यह साबित करता है कि यह प्रॉक्सी वॉर नहीं है बल्कि यह सोची-समझी नीति है और आप युद्ध ही कर रहे हैं. तो इसका जवाब भी आपको ऐसे ही मिलेगा.' 

Advertisement

कटनी चाहिए थी जंजीरें लेकिन काट दी गईं भुजाएं

पीएम मोदी ने कहा, शरीर कितना ही स्वस्थ क्यों न हो, लेकिन अगर एक कांटा चुभता है तो पूरा शरीर परेशान रहता है. इसलिए हमने तय कर लिया है, हम उस कांटे को निकालकर रहेंगे. 1947 में मां भारती के टुकड़े हुए. कटनी चाहिए थी जंजीरें लेकिन काट दी गईं भुजाएं. देश के तीन टुकड़े कर दिए गए और उसी रात पहला आतंकी हमला कश्मीर की धरती पर हुआ. मां भारती का एक हिस्सा आतंकवादियों के बलबूते पर, मुजाहिदीनों के नाम पर पाकिस्तान ने हड़प लिया. अगर उसी दिन इन मुजाहिदीनों को मौत के घाट उतार दिया गया होता और सरदार पटेल की बात मान ली गई होती, तो 75 साल से चला आ रहा ये सिलसिला (आतंकी घटनाओं का) देखने को नहीं मिलता. 6 मई की रात जो लोग मारे गए, पाकिस्तान में उन जनाजों को स्टेट ऑनर दिया गया। उनके ताबूतों पर पाकिस्तान के झंडे लगाए गए, वहां की सेना ने उनको सैल्यूट किया. ये सिद्ध करता है कि आतंकवादी गतिविधि प्रॉक्सी वॉर नहीं है, ये आपकी (पाकिस्तान) सोची-समझी युद्ध की रणनीति है, आप वॉर ही कर रहे हैं, तो उसका जवाब भी वैसे ही मिलेगा.' 

Advertisement

सिंधु जल संधि स्थगित करना हमारी युद्ध की रणनीति

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आतंक को पनाह दे रहे पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी. उन्होंने साफ किया कि हम किसी से दुश्मनी नहीं चाहते हैं. सिंधु जल संधि स्थगित करना हमारी सोची समझी युद्ध की रणनीति है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बने हैं और हमारा लक्ष्य 2047 तक विकसित देश बनने का लक्ष्य है. पीएम मोदी ने कहा, 'हमारा लक्ष्य है... 2047 में हिंदुस्तान को विकसित होना ही चाहिए. हम आजादी के 100 साल ऐसे मनाएंगे कि दुनिया में विकसित भारत का झंडा फहरता रहेगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर हमलों की वजह से Donald Trump हुए पुतिन से नाराज़ | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article