ये चंपारण की धरती है, इसने गांधी जी को नई दिशा दिखाई... मोतिहारी रैली में PM मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि अब इसी धरती की प्रेरणा बिहार का नया भविष्य भी बनाएगी. आज यहां से 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार की रैली में पीएम मोदी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पीएम मोदी ने मोतिहारी में रैली में कहा कि चंपारण की धरती ने आजादी के आंदोलन को नई दिशा दी थी.
  • पीएम मोदी ने रैली में 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
  • पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वी राज्यों का समय है और बिहार का विकास देश की प्रगति के लिए आवश्यक है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मोतिहारी:

पीएम मोदी ने बिहार के मोतिहारी में एक रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी के भाषण को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग रैली मैदान में मौजूद थे. इस खास मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए घटक दलों के अन्य नेता भी मंच पर मौजूद रहे. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये चंपारण की धरती है. इस धरती ने इतिहास बनाया है. आजादी के आंदोलन में इस धरती ने महात्मा गांधी जी को नई दिशा दिखाई थी. 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि अब इसी धरती की प्रेरणा बिहार का नया भविष्य भी बनाएगी. आज यहां से 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास हुआ है. मैं आप सभी को और सभी बिहारवासियों को इन विकास परियोजनाओं की बहुत-बहुत बधाई देता हूं. 21वीं सदी में दुनिया बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. 

पीएम मोदी ने कहा कि एक समय जो ताकत केवल पश्चिमी देशों के वास होती थी, उसमें अब पूरब के देशों का दबदबा और भागीदारी बढ़ रही है.पूरब के देश अब विकास की नई रफ्तार पकड़ रहे हैं.जैसे दुनिया में पूर्वी देश विकास की दौड़ में आगे जा रहे हैं, वैसे ही भारत में ये दौर हमारे पूर्वी राज्यों का है. बिहार आगे बढ़ेगा तो ही देश आगे बढ़ेगा. हमारा संकल्प है समृद्ध बिहार और हर युवा को रोजगार. बिहार तभी आगे बढ़ेगा जब यहां के युवा आगे बढ़ेंगे. बिहार में अब लखपति दीदी की संख्या भी बढ़ रही है. 

RJD पर भी साधा निशाना

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर भी निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी के राज में तो लोग अपने घरों में रंग रोगन तक नहीं कराते थे, डरते थे कि मकान मालिक को ही उठा लिया जाएगा. आज बिहार आगे बढ़ रहा है तो इसके पीछे सबसे बड़ी ताकत  बिहार की माताओं और बहनों की है. इनका आशीर्वाद देना दिल को छू रहा था. पीएम मोदी ने कहा कि उस समय तो ऐसी हालत थी कि लोगों को दस रुपये का नोट भी छिपाकर रखना पड़ता था. आरजेडी के लोग कभी रोजगार नहीं दे सकते. वो लोग तो रोजगार के नाम पर जमीन लिखवाते हैं. 

यूपीए ने भी बिहार को कुछ नहीं दिया

पीएम मोदी ने रैली के दौरान यूपीए सरकार के दौरान बिहार को मिलने वाले फंड का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि यूपीए के दस साल में बिहार को बस 2 लाख करोड़ के आसपास मिला है, यानि ये लोग बिहार से बदला ले रहे थे. 2014 में आपने मुझे सेवा का मौका दिया, मैंने बिहार से उस बदला लेने वाली राजनीति को खत्म कर दिया. एनडीए में विकास के लिए जो राशि दी गई है, वो पहले से कितना गुना ज्यादा है, उसके बारे में अभी सम्राट चौधरी ने बताया. कांग्रेस और आरजेडी के मुकाबले बिहार को ज्यादा पैसा हमारी सरकार ने दिया है.

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025: CM Yogi ने Akhilesh Yadav पर साधा निशाना, दीपोत्सव को लेकर कसा तंज!
Topics mentioned in this article