बिहार में पीएम मोदी, बिरसा मुंडा की जयंती पर 6,640 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान जनजातीय गौरव दिवस के साथ-साथ देव दीपावली की भी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, 'जमुई में पिछले दो-तीन दिन बहुत बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया था और प्रशासन के लोगों ने भी इसका नेतृत्व किया'.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जमुई:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर बिहार के जमुई का दौरा किया. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने यहां बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण किया. साथ ही उन्होंने जनजातीय समुदायों के उत्थान और क्षेत्र के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. 

देव दीपावली की भी पीएम मोदी ने लोगों को दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान जनजातीय गौरव दिवस के साथ-साथ देव दीपावली की भी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, 'जमुई में पिछले दो-तीन दिन बहुत बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया था और प्रशासन के लोगों ने भी इसका नेतृत्व किया. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भी स्वच्छता अभियान चलाया. यहां के युवकों, माताओं और भाई-बहनों ने भी इसे आगे बढ़ाया और इसके लिए मैं जमुई के लोगों की सराहना करता हूं'. 

पीएम मोदी ने कहा आज से शुरू हो रहा है बिरसा मुंडा की जयंती का उत्सव

उन्होंने कहा, 'आज से पूरे देश में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उत्सव शुरू हो रहे हैं और ये कार्यक्रम एक साल तक चलेंगे. ये जमुई के लोगों के लिए गर्व का दिन है कि देश के एक करोड़ लोग हमारे इस कार्यक्रम से जुड़े हैं'. इसके साथ ही उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज का भी सतकार किया.' 

Advertisement

6,640 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

6,640 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने कहा, 'आदिवासी बच्चों का भविष्य संवारने वाले स्कूल हैं, होस्टल हैं. आदिवासी महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं हैं. आदिवासी क्षेत्रों को जोड़ने वाली सैंकड़ों सड़कें हैं. रिसर्च सैंटर भी हैं. आज 11 हजार से अधिक आदिवासी परिवारों का अपने नए घर में गृह प्रवेश भी होगा. मैं सभी जनजातीय परिवार जनों को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं. आज हम जनजातीय गौरव वर्ष मना रहे हैं और इसकी शुरुआत कर रहे हैं तो यह समझना जरूरी है कि इस आयोजन की जरूरत क्यों पड़ी. यह इतिहास के एक बुहत बड़े अन्याय को दूर करने का ईमानदार प्रयास है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में आज हुए विवाद का नया VIDEO आया सामने