प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहिल्या बाई की 300वीं जयंती मनाने के लिए भोपाल में हैं. सिंदूरी रंग की साड़ियां पहने लगभग 15,000 महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे के दौरान उनका स्वागत करेंगी. यह कार्यक्रम एक बड़े महिला सम्मेलन का हिस्सा है, जो अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती भी मनाता है. पीएम भोपाल में सुबह करीब 11:15 बजे लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में भाग लेंगे. वह लोकमाता देवी अहिल्याबाई को समर्पित एक स्मारक डाक टिकट और एक विशेष सिक्का भी जारी करेंगे.
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
- 10:55 बजे – भोपाल आगमन
 - 11:00 बजे – स्टेट हैंगर से हेलिकॉप्टर द्वारा प्रस्थान
 - 11:20 बजे – जम्बूरी ग्राउंड (कार्यक्रम स्थल) पर आगमन
 - 11:30 बजे – 12:30 बजे – देवी लोक माता अहिल्याबाई महासम्मेलन में भाग लेंगे
 - 12:35 बजे – कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड के लिए प्रस्थान
 
- दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सुबह 10 बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा. दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार, अभिनेता अनुपम खेर इसमें भाग लेंगे और सरकार के 100 दिनों पर मुख्यमंत्री के साथ बातचीत करेंगे. इसके बाद कैबिनेट यमुना आरती के लिए वसुदेव यमुना घाट जाएगी.
 - सीडीएस अनिल चौहान दोपहर करीब 2:30 बजे सिंगापुर के शांगरी ला डायलॉग को संबोधित करेंगे. भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) अनिल चौहान शुक्रवार से रविवार तक यहां आयोजित होने वाले सबसे बड़े रक्षा मंचों में से एक 22वें शांगरी ला डायलॉग के लिए सिंगापुर में हैं. इस महत्वपूर्ण संवाद के दौरान जनरल चौहान शनिवार को 'भविष्य के युद्ध और युद्ध' पर बोलेंगे.
 - 10:15 बजे दीन दयाल उपाध्याय पर आयोजित कार्यक्रम में अमित शाह शामिल होंगे. पंडित दीन दयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद व्याख्यान की 60वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय स्मारक संगोष्ठी और प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.
 - शाम 5 बजे से 5 राज्यों में ऑपरेशन शील्ड की मॉक ड्रिल होगी. सुरक्षा एजेंसियां 31 मई को पाकिस्तान की सीमा से लगे जिलों में नागरिक सुरक्षा अभ्यास ऑपरेशन शील्ड का आयोजन करेंगी. इस अभ्यास का उद्देश्य सीमा पार से होने वाले खतरों के खिलाफ तैयारियों को बढ़ाना है.
 - शिवसेना (यूबीटी) कार्यालय की वर्षगांठ और जीर्णोद्धार कार्यक्रम आज होगा. कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे मौजूद रहेंगे.
 
Featured Video Of The Day
														                                                        Bihar Elections 2025: पहले चरण के लिए थमेगा प्रचार का दौर, SIR का दूसरा चरण आज से होगा शुरु
                                                    













