कोरोना के बढ़ते मामलों और वैक्सीनेशन के बीच पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग

Covid 19 Meeting : कोविड-19 के बढ़ते मामलों और वैक्सीनेशन अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं. सूत्रों के हवालों से यह जानकारी मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कोविड-19 के बढ़ते मामलों और वैक्सीनेशन अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Corona High level Meeting) ने रविवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की. सूत्रों के हवालों से यह जानकारी मिली है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में जनभागीदारी और जनांदोलन की जरूरत बताई. साथ ही टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, कोविड के प्रति उचित व्यवहार और टीकाकरण पर जोर दिया. कोरोना को लेकर सतर्कता और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक जगह-जगह स्पेशल कैंपेन होगा. हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर ज़ोर दिया जाएगा.

ऑक्सीजन की उपलब्धता, वेंटिलेटर आदि क्लीनिकल मैनेजमेंट दुरुस्त करने के लिए अस्पतालों को सुनिश्चित करना होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. जिसमें कैबिनेट सेक्रेटरी, प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, स्वास्थ्य सचिव और नीति आयोग के डॉक्टर वीके पॉ़ल शामिल हैं. बता दें कि पिछले करीब दो हफ्तों में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ जैसे ज्यादा कोरोना के केस वाले राज्यों में केंद्रीय टीमें भेजने के निर्देश दिए. कंटेनमेंट जोन बनाने और कॉन्टैक्ट तलाशने पर ज़ोर दिया.गौरतलब है कि दस राज्यों से 91% ज्यादा केस रिपोर्ट हुए हैं. महाराष्ट्र पंजाब और छत्तीसगढ़ के हालात ज्यादा खराब हैं. बीते 14 दिनों के महाराष्ट्र से कुल मामलों का 57 फीसदी और कुल मौत के मामलों 47% हैं.इस बैठक में कहा गया कि केस बढ़ने के पीछे वजह लोगों की लापरवाही और राज्यों की ढिलाई देखी गई है.

Advertisement

रविवार 4 अप्रैल को केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों में 93,249 नए मामले सामने आए हैं. सरकार इस पर नियंत्रण के लिए लगातार वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने की बात भी कह रही है और इसको लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. 

Advertisement

Read Also: IIT जोधपुर में फूटा कोरोना बम, 52 छात्र पाए गए पॉजिटिव

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में अब तक कुल 7.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन की खुराक दी जा चुकी है. जिसमें से 6.5 करोड़ लोगों को इसकी पहली खुराक मिल चुकी है जबकि सिर्फ एक करोड़ लोगों को दूसरी डोज मिली है. विशेषज्ञों की मानें तो वैक्सीन की दोनों डोज मिलने के बाद ही शरीर कोरोना से लड़ने के लिए तैयार माना जाता है. 

Advertisement

Read Also: पिछले 24 घंटे में सामने आए इस साल के सबसे ज्यादा 93,249 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश के आठ राज्यों में नए कोविड-19 मामलों में अच्छी-खासी तेजी आई है. पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के कुल मामलों में इन राज्यों से 81.42 प्रतिशत केस हैं. ये आठ राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
रमजान में शमी ने क्या गुनाह किया?जिससे भड़क गए मौलाना