आज दुनिया भर में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग ईद-अल-अधा मना रहे हैं. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत के महामहिम अमीर, महामहिम क्राउन प्रिंस, महामहिम प्रधान मंत्री और राज्य के लोगों को ईद-अल-अधा की मुबारकबाद दी.
कुवैत स्थित इंडियन एंबेसी ने ट्वीट कर कहा, " भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-अल-अधा के शुभ अवसर पर महामहिम अमीर, महामहिम क्राउन प्रिंस, महामहिम प्रधान मंत्री और कुवैत राज्य के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं."
बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ईद-अल-अधा की पूर्व संध्या पर बुधवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने एक संदेश में कहा, ‘‘ईद-अल-अधा के शुभ त्यौहार पर, मैं सभी साथी भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.
ईद-अल-अधा त्याग और निस्वार्थ सेवा का प्रतीक है तथा हमारी कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है. यह परिवारों और समुदायों के लिए एक साथ आकर खुशियां और आशीर्वाद साझा करने का भी अवसर है.''
उन्होंने इस अवसर पर देशवासियों के लिए शांति, समृद्धि और खुशियों की कामना की.
यह भी पढ़ें -
-- आखिर BJP लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड पर क्यों दे रही है जोर?
-- सीमा पर स्थिति भारत और चीन के बीच संबंधों की स्थिति तय करेगी : विदेश मंत्री एस जयशंकर