वैज्ञानिकों के योगदान की सराहना करने का दिन...; पहले राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर पीएम मोदी की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने शुक्रवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पहले राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर सभी को शुभकामनाएं. हम अंतरिक्ष क्षेत्र में अपने देश की उपलब्धियों को बहुत गर्व के साथ याद करते हैं. यह हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के योगदान की सराहना करने का भी दिन है.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देश का पहला राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष दिवस आज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पहले राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनके नेतृत्व वाली सरकार ने इस क्षेत्र से संबंधित कई भविष्योन्मुखी निर्णय लिए हैं तथा आगे भी इसी प्रकार के और निर्णय लेगी.
भारत पिछले वर्ष 23 अगस्‍त को चांद पर उतरने वाला दुनिया का चौथा देश और इसके दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र में उतरने वाला पहला देश बना था. इस ऐतिहासिक उपलब्धि की याद में प्रधानमंत्री मोदी ने 23 अगस्‍त को राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी.

पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों के काम को भी सराहा

पीएम मोदी ने शुक्रवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पहले राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर सभी को शुभकामनाएं. हम अंतरिक्ष क्षेत्र में अपने देश की उपलब्धियों को बहुत गर्व के साथ याद करते हैं. यह हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के योगदान की सराहना करने का भी दिन है.' उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार ने इस क्षेत्र से संबंधित कई भविष्योन्मुखी निर्णय लिए हैं और आने वाले समय में हम और भी अधिक निर्णय लेंगे.'

देश का पहला राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष दिवस आज

देश आज अपना पहला राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मना रहा है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मुताबिक, इसका मुख्य विषय 'चंद्रमा को छूते हुए जीवन को छूना- भारत की अंतरिक्ष गाथा' है. इसरो ने कहा है कि इस अवसर पर अंतरिक्ष में भारत की उल्लेखनीय उपलब्धियों, समाज को होने वाले गहन लाभों और जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम से जुड़ने के असीमित अवसरों पर प्रकाश डालने वाले अनेक कार्यक्रम देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किए जाएंगे.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results 2024 पर Sharad Pawar ने तोड़ी चुप्पी, सुनिए उन्होंने क्या कहा