दरभंगा एम्स समेत पीएम मोदी ने बिहार को दी 1200 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात

पीएम मोदी ने कहा, "बिहार में बहुत विकास हो रहा है, राजग सरकार जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. बिहार में पूर्ववर्ती सरकारों को कभी स्वास्थ्य ढांचे की फिक्र नहीं हुई है. यहां पिछली सरकारों ने झूठे वादे किए थे, नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद हालात में सुधार हुआ है". 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं और यहां उन्होंने करीब 12,100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला भी रखी. यहां लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "बिहार में बहुत विकास हो रहा है, राजग सरकार जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. बिहार में पूर्ववर्ती सरकारों को कभी स्वास्थ्य ढांचे की फिक्र नहीं हुई है. यहां पिछली सरकारों ने झूठे वादे किए थे, नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद हालात में सुधार हुआ है". 

पीएम मोदी ने कहा, "हमने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों के लिए देश में डेढ़ लाख से अधिक 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' खोले हैं. हमारी सरकार ने देशभर में मेडिकल की एक लाख सीट जोड़ी हैं; 75, 000 सीट और जोड़ी जाएंगी. नीतीश कुमार बिहार में सुशासन लेकर आए हैं. उन्होंने ‘जंगल राज' समाप्त किया है. बिहार में बाढ़ रोकने के लिए राजग सरकार 11, 000 करोड़ रुपये की परियोजना चला रही है".

बता दें कि क्षेत्र के स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री दरभंगा में 1,260 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखी है. पीएमओ ने बयान में कहा कि इसमें एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और एक आयुष ब्लॉक, एक मेडिकल कॉलेज, एक नर्सिंग कॉलेज, एक रैन बसेरा और आवासीय सुविधाएं भी होंगी.

Advertisement

बयान के अनुसार यह दरभंगा के आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा. बयान में कहा गया कि मोदी की इस यात्रा में सड़क और रेल दोनों क्षेत्रों में नयी परियोजनाओं के माध्यम से संपर्क को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में लगभग 5,070 करोड़ रुपये की कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: NIA ने शुरू की जांच, जानें पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े बड़े UPDATES
Topics mentioned in this article