प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूएनजीए (UNGA) में शहीद शांतिरक्षकों के लिए नई स्मारक दीवार बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर खुशी जताई है. पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा कि शहीद शांतिरक्षकों के लिए नई स्मारक दीवार स्थापित करने के भारत के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा में स्वीकार कर लिया गया है.
प्रधानमंत्री ने इस प्रस्ताव का समर्थन करने वाले सभी देशों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि यूएनजीए में पारित प्रस्ताव को रिकॉर्ड 190 देशों ने सह-प्रायोजित किया है.
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे खुशी है कि शहीद शांतिरक्षकों के लिए एक नई स्मारक दीवार स्थापित करने संबंधी प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा में पारित हो गया है. प्रस्ताव को रिकॉर्ड 190 देशों ने सह-प्रायोजित किया. समर्थन के लिए आप सभी का आभारी हूं."
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद बड़े फैसले की तैयारी, Defence Budget में हो सकता है अतिरिक्त आवंटन| BREAKING