पीएम मोदी ने देश को वैश्विक मंच पर ‘शक्ति केंद्र’ के रूप में स्थापित किया : जनरल वीके सिंह

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा, भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ी है और सभी देशों से उसे सराहना मिली है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह.
जयपुर:

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को सांस्कृतिक रूप से मजबूत किया है और इस विरासत के जरिए देश को वैश्विक मंच पर ‘शक्ति केंद्र' के रूप में स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत के गौरवशाली वैभव को जन-जन तक पहुंचाया है.

केंद्रीय मंत्री ने जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की. उन्होंने कहा सभी देशों ने भारत की वैश्विक स्तर पर खुले मन से प्रशंसा की है.

भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान ब्यावर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ी है और सभी देशों से उसे सराहना मिली है.''

सिंह ने जैव ईंधन विज्ञान और आर्थिक विकास में मोदी की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला. भाजपा नेता ने दावा किया कि पार्टी की परिवर्तन यात्रा को राजस्थान में भारी जनसमर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यात्रा एक जन आंदोलन बन गई है और इसका लक्ष्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सत्ता से हटाना है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mayawati ने की CM Yogi की तारीफ, मगर Akhilesh Yadav को खूब सुना दिया | UP News | NDTV India
Topics mentioned in this article