पहलगाम का बदला पूरा, 'ऑपरेशन सिंदूर' किसने दिया नाम, जानें PM मोदी से क्या है कनेक्शन

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई सुहागिनों की मांग सूनी हो गई थी. कुछ लड़कियां तो ऐसी थीं जिनकी शादी को कुछ दिन या महीने ही हुए थे. उनके हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी थी कि सीमा पार से आए कुछ आतंकियों ने उनके मांग का सिंदूर उजाड़ दिया. जिसका बदला लेने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) लॉन्च किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

'ऑपरेशन' सिंदूर नाम किसने दिया.

नई दिल्ली:

पहलगाम में 15 दिन पहले पाकिस्तानी आतंकियों ने जो भी किया उसकी भरपाई का वक्त आ चुका है. 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की जो कसम खाई थी वो आज पूरी हो गई. बुधवार तड़के 1.30 बजे जब पूरी दुनिया चैन की नींद सो रही थी तब भारतीय सेना 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के जरिए दुश्मनों को सबक दुश्मनों को सबक सिखाने में जुटी थी. रात से ही 'ऑपरेशन सिंदूर' की चर्चा देश ही नहीं दुनियाभर में हो रही है. बता दें कि ये सेना का वह अभियान है, जिसके तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर अब तक 70 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. लेकिन 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम रखा किसने?

ये भी पढ़ें-आतंकी ठिकाने तबाह, पूरा हुआ बदला: पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक को लेकर सेना की प्रेस ब्रिफिंग कुछ ही देर में

'ऑपरेशन सिंदूर' किसने रखा ये नाम?

इस ऑपरेशन का नाम सुनकर हर किसी के मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर इस अभियान को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया किसने? बता दें कि इस खास नाम का पीएम मोदी से खास कनेक्शन है. दरअसल 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम खुद पीएम मोदी ने ही इस अभियान के लिए चुना था. ये जानकारी आधिकारिक सूत्रों के हवाले से सामने आई है.

Advertisement

'ऑपरेशन सिंदूर' ही क्यों रखा नाम?

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई सुहागिनों की मांग सूनी हो गई थी. कुछ महिलाएं तो ऐसी थीं जिनकी शादी को कुछ दिन या महीने ही हुए थे. उनके हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी थी कि सीमा पार से आए कुछ आतंकियों ने उनके मांग का सिंदूर उजाड़ दिया. लेकिन इस ऑपरेशन के जरिए अब उन्‍हें न्‍याय मिल गया है. सुहागिनों की मांग सूनी करने का जवाब भारत ने आतंकियों को 'ऑपरेशन सिंदूर' से दिया है.

Advertisement

एयरस्ट्राइक में 70 आतंकी ढेर

भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान और PoK में घुसकर आतंकियों के 9 ठिकानों को बर्बाद किया है. भारत की एयरस्ट्राइक में 70 लश्कर आतंकी और हैंडलर अब तक मारे गए हैं, ये संख्‍या और भी बढ़ सकती है. पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर जमकर तबाही हुई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत के इस हमले को युद्ध की कार्रवाई करार देते हुए कहा कि उनके देश को करारा जवाब देने का अधिकार है. उनके सशस्त्र बल जानते हैं कि कैसे जवाब देना है. इस बीच पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को अगले 48 घंटों के लिए बंद कर दिया है.   

Advertisement