PM मोदी ने रद्द किया फिरोजपुर दौरा, मंच से केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने किया एलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना फिरोजपुर दौरा रद्द कर दिया. गृह मंत्रालय ने सुरक्षा में गंभीर चूक पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कार्यक्रम के रद्द होने के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया जा रहा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का फिरोजपुर दौरा (Ferozepur Rally) बुधवार को रद्द हो गया. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने यह एलान किया. कार्यक्रम के रद्द होने के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया जा रहा है. हालांकि, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसके पीछे कई कारण होने की बात कही है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, फिरोजपुर में आयोजित कार्यक्रम के मंच से केंद्रीय मंत्री ने कहा, "कई कारणों से प्रधानमंत्री हमारे बीच उपस्थित नहीं हो रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम ये कार्यक्रम रद्द नहीं स्थगित कर रहे हैं."

प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से जाते समय एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए उस वक्त फंस गए जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया. इस चूक की वजह से पीएम मोदी फिरोजपुर में बिना कार्यक्रम में हिस्सा लिए ही बठिंडा एयरपोर्ट पर वापस लौट गए.

इस चूक के लिए केंद्र सरकार ने पंजाब की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

READ ALSO: बठिंडा में एक फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट तक फंसे रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारी सुरक्षा चूक : केंद्र

गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और ट्रेवल प्लान के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था. प्रक्रिया के अनुसार, उन्हें लॉजिस्टिक्स, सुरक्षा के साथ-साथ आकस्मिक योजना तैयार रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था करनी होती है. आकस्मिक योजना के मद्देनजर पंजाब सरकार को सड़क मार्ग को किसी भी आंदोलन से सुरक्षित रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था करनी चाहिए थी, जो स्पष्ट रूप से तैनात नहीं थी. 

गृह मंत्रालय ने PM की सुरक्षा में गंभीर चूक पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. साथ ही राज्य सरकार को इस चूक के लिए जवाबदेही तय करने और सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है.

Advertisement

वीडियो: मेरठ में पीएम मोदी ने जिम में हाथ आजमाया

Featured Video Of The Day
Sambhal Temple Survey: शनिवार को ASI ने संभल के कल्कि मंदिर और कृष्ण कूप का सर्वे किया
Topics mentioned in this article