पीएम मोदी के भाई सोमाभाई मोदी मतदान के दिन हुए भावुक, मां को किया याद

गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत राणिप इलाके में एक मतदान केंद्र के बाहर नम आंखों के साथ सोमाभाई ने कहा, 'मेरी मां अब नहीं रहीं, लेकिन वह अब स्वर्ग से नरेन्द्रभाई को अपना आशीर्वाद दे रही होंगी.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोमाभाई मोदी ने कहा कि जनता की तरह वह भी चाहते हैं कि उनका भाई 3 बार प्रधानमंत्री बने.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी मंगलवार को अपनी दिवंगत मां हीराबा को याद करते हुए भावुक हो गए और कहा कि वह स्वर्ग से प्रधानमंत्री को अपना आशीर्वाद दे रही होंगी. सोमाभाई मोदी ने कहा कि जनता की तरह वह भी चाहते हैं कि उनका भाई तीसरी बार प्रधानमंत्री बने.

पिछले चुनावों के दौरान वोट डालने के लिए यहां आने से पहले प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के गांधीनगर स्थित अपनी मां के आवास पर जाकर उनसे मिलते थे और उनका आशीर्वाद लेते थे. हीराबा का दिसंबर 2022 में निधन हो गया था. गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत राणिप इलाके में एक मतदान केंद्र के बाहर नम आंखों के साथ सोमाभाई ने कहा, 'मेरी मां अब नहीं रहीं, लेकिन वह अब स्वर्ग से नरेन्द्रभाई को अपना आशीर्वाद दे रही होंगी.'

प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में सुबह अपना वोट डाला. सोमाभाई मोदी ने राणिप में मतदान केंद्र के बाहर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि दोनों ने एक-दूसरे का हालचाल जाना और स्वास्थ्य के बारे में पूछा. उन्होंने कहा, ''इस क्षेत्र के लोगों की तरह, मैं भी चाहता हूं कि इस चुनाव के बाद नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें.''

ये भी पढ़ें : "तय करना होगा कि देश ‘वोट जिहाद' से चलेगा या ‘राम राज्य' से": एमपी के खरगोन में पीएम मोदी

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : कन्हैया कुमार के पास न घर है न गाड़ी, इतनी संपत्ति के हैं मालिक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा