2 hours ago
पटना/बंगाल:

पीएम मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. जहां सबसे पहले पीएम मोदी बिहार के मोतिहारी पहुंचे, यहां पीएम मोदी ने रोड शो के बाद बिहार को बड़ी सौगात दी. इसके बाद पीएम मोदी ने मोतिहारी में रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने बिहार आने से पहले कहा कि बिहार की विकास यात्रा में 18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर अपने बिहार दौरे को लेकर एक पोस्‍ट साझा किया. उन्‍होंने कहा कि बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है. मोतिहारी में कनेक्टिविटी, आईटी और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन शिलान्यास करने का सौभाग्य मिलेगा, इससे यहां के लोगों के लिए अवसरों के अनेक द्वार खुलेंगे.

PM Modi Live Updates:

Jul 18, 2025 13:21 (IST)

जब बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा...मोतिहारी की रैली में पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा और NDA का विजन है,  और बिहार तब आगे बढ़ेगा जब यहां का युवा आगे बढ़ेगा. हमारा संकल्प है - समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार!बिहार के नौजवानों को बिहार में ही रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें, इसके लिए बीते वर्षों में यहां तेजी से काम हुआ है. नीतीश जी की सरकार ने यहां लाखों युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सरकार में नियुक्ति भी दी है और नीतीश जी ने अभी बिहार के नौजवानों के रोजगार के लिए नए निश्चय भी लिए हैं. केंद्र सरकार कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ दे रही है.

Jul 18, 2025 13:12 (IST)

बिहार की धरती से लिए ऑपरेशन सिंदूर के संकल्प की सफलता को दुनिया ने देखा...मोतिहारी रैली में पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की धरती से ऑपरेशन सिंदूर का संकल्प लिया था, आज उसकी सफलता पूरी दुनिया देख रही है. बिहार के पास न सामर्थ की कमी है और न ही संसाधन की. बिहार के संसाधन ही बिहार की प्रगति का जरिया बन रहे हैं. सरकार की कोशिशों के बाद मखाना की कितनी कीमती बढ़ गई, क्योंकि हमने मखाना को बडे़ बाजारों से जोड़ा. अभी ऐसी ही बहुत चीजें है जो बिहार को दुनिया भर के बाजार से जोड़ देगी. 

Jul 18, 2025 13:01 (IST)

आरजेडी के राज में लोग घर में रंग रोगन तक नहीं कराते थे...मोतिहारी की रैली में पीएम मोदी

आरजेडी के राज में लोग अपने घर में रंग रोगन तक नहीं कराते थे, डरते थे कि मकान मालिक को ही उठा लिया जाएगा. आज बिहार आगे बढ़ रहा है तो इसके पीछे सबसे बड़ी ताकत  बिहार की माताओं और बहनों की है. इनका आशीर्वाद देना दिल को छू रहा था. 

Jul 18, 2025 12:58 (IST)

नॉर्वे, न्यूजीलैंड और सिंगापुर जैसे देशों की जितनी आबादी उतने घर तो हमने बिहार में दे दिए...मोतिहारी की रैली में पीएम मोदी

बिहार में गरीब कल्याण की योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही है. पीएम आवास योजना के तहत देश में गरीबों के लिए चार करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए हैं. इनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बस बिहार में बने हैं, यानि दुनिया में नॉर्वे, न्यूजीलैंड और सिंगापुर जैसे देशों की जितनी कुल आबादी है, उतने ज्यादा लोगों को हमने बिहार में पक्के घर दिए.

Jul 18, 2025 12:56 (IST)

मैंने बिहार से बदला लेने वाली राजनीति को खत्म किया...मोतिहारी की रैली में पीएम मोदी

यूपीए के दस साल में बिहार को बस 2 लाख करोड़ के आसपास मिला है, यानि ये लोग बिहार से बदला ले रहे थे. 2014 में आपने मुझे सेवा का मौका दिया, मैंने बिहार से उस बदला लेने वाली राजनीति को खत्म कर दिया. एनडीए में विकास के लिए जो राशि दी गई है, वो पहले से कितना गुना ज्यादा है, उसके बारे में अभी सम्राट चौधरी ने बताया. कांग्रेस और आरजेडी के मुकाबले बिहार को ज्यादा पैसा हमारी सरकार ने दिया है.

Jul 18, 2025 12:56 (IST)

मैंने बिहार से बदला लेने वाली राजनीति को खत्म किया...मोतिहारी की रैली में पीएम मोदी

यूपीए के दस साल में बिहार को बस 2 लाख करोड़ के आसपास मिला है, यानि ये लोग बिहार से बदला ले रहे थे. 2014 में आपने मुझे सेवा का मौका दिया, मैंने बिहार से उस बदला लेने वाली राजनीति को खत्म कर दिया. एनडीए में विकास के लिए जो राशि दी गई है, वो पहले से कितना गुना ज्यादा है, उसके बारे में अभी सम्राट चौधरी ने बताया. कांग्रेस और आरजेडी के मुकाबले बिहार को ज्यादा पैसा हमारी सरकार ने दिया है.

Advertisement
Jul 18, 2025 12:52 (IST)

पीएम मोदी ने मोतिहारी रैली में एक शख्स को चिट्ठी लिखने का किया वादा

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए किसी को राममंदिर की आकृति लिए देखा, जिस पर पीएम मोदी ने ठहरकर उनका आभार जताया और कहा कि यकीनन आप ये मुझे दे रहे हैं, मेरे एसपीजे के लोगों को अपना नाम पता लिखकर इसे दे देना, मैं पक्का आपको चिट्ठी लिखूंगा.

Jul 18, 2025 12:44 (IST)

पीएम मोदी ने मोतिहारी में चार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर हैं, जहां पीएम मोदी ने मोतिहारी की जनसभा में चार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Advertisement
Jul 18, 2025 12:33 (IST)

मोतिहारी की रैली में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की जमकर की प्रशंसा

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने मोतिहारी की रैली में जमकर पीएम मोदी की प्रशंसा की. सीएम नीतीश ने कहा कि मैं उनके अच्छे कामों के लिए पीएम मोदी को नमन करता हूं. आप सब की खड़े होकर पीएम मोदी को नमन करिए...

Jul 18, 2025 12:26 (IST)

पीएम मोदी जो कर रहे हैं, उसे याद रखना चाहिए...पीएम मोदी की जनसभा में नीतीश कुमार

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि  पीएम मोदी जी कितना काम कर रहे हैं और बिहार के लिए जो कर रहे हैं, उसमें याद रखना चाहिए. अब सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है. 10 लाख रोजगार बढ़कर 29 लाख तक पहुंच गया.  

Advertisement
Jul 18, 2025 12:22 (IST)

बिहार के लिए झोले की बजाय बोरे भरकर पैसे देते हैं मोदी जी...सम्राट चौधरी

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि जब भी हम लोग दिल्ली जाते हैं. बिहार का बजट बढ़ाने की मांग करते हैं. हम झोला लेकर जाते हैं, लेकिन मोदी जी की सरकार झोला नहीं बोरा में पैसा भरकर बिहार भेजने का काम करती है. 

 

Jul 18, 2025 11:56 (IST)

बिहार के मोतिहारी में पीएम मोदी का रोड शो

बिहार के मोतिहारी में पीएम मोदी का मेगा रोड शो चल रहा है. इस रोड शो में पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम हो रहा है. रोड शो में पीएम मोदी के साथ बिहार सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद है.

Advertisement
Jul 18, 2025 11:43 (IST)

पीएम मोदी बिहार पहुंचे, राज्य को देंगे बड़ी सौगात

पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर पहुंच चुके हैं, जहां पीएम मोदी राज्य को बड़ी सौगात देंगे. पीएम मोदी मोतिहारी में सभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी बंगाल दौरे पर जाएंगे.

Jul 18, 2025 10:58 (IST)

पीएम मोदी मोतिहारी और दुर्गापुर में जनसभाओं को भी करेंगे संबोधित

उसने प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे के दौरान बिहार के मोतिहारी और पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी बिहार में 7,200 करोड़ और पश्चिम बंगाल में 5,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जो क्षेत्र की कनेक्टिविटी, बुनियादी ढांचे, रोजगार, ग्रामीण आजीविका और डिजिटल इनोवेशन को बढ़ावा देंगे. 

Jul 18, 2025 09:42 (IST)

पीएम मोदी दोनों राज्यों को देंगे बड़ी सौगात

पीएम मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे, जहां वे 12,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे के दौरान बिहार के मोतिहारी और पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.

Jul 18, 2025 07:51 (IST)

पीएम मोदी ने एक्‍स पर अपने बिहार दौरे को लेकर एक पोस्‍ट साझा किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर अपने बिहार दौरे को लेकर एक पोस्‍ट साझा किया. उन्‍होंने कहा कि बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है, सुबह करीब 11.30 बजे मोतिहारी में कनेक्टिविटी, आईटी और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन शिलान्यास करने का सौभाग्य मिलेगा, इससे यहां के लोगों के लिए अवसरों के अनेक द्वार खुलेंगे.

Jul 18, 2025 07:48 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और बंगाल दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे.  पीएम मोदी दोनों राज्यों में हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के इस दौरे से राज्‍यों में खुशी का माहौल है. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की विकास यात्रा में 18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होने वाला है.

Featured Video Of The Day
Patna Murder Case: हिरासत में मुख्य आरोपी, हत्या से पहले प्लानिंग करते दिखे हत्यारे | Video | Bihar