हजारों करोड़ के घोटाले के आरोपी दोनों युवराज...पीएम मोदी का राहुल तेजस्वी पर करारा हमला

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के चुनावी संग्राम में अब दो युवकों की जोड़ी ने (जो खुद को युवराज मानते हैं) झूठे वायदों की दुकान खोल दी है. एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज और दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • PM मोदी ने चुनावी सभा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए निशाना साधा
  • मोदी ने कहा कि दोनों नेता हजारों करोड़ के घोटाले के केस में जमानत पर हैं और झूठे वादे कर रहे हैं
  • पीएम मोदी ने कहा कि बहनों का सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुजफ्फरपुर:

बिहार विधानसभा चुनाव  को लेकर चुनाव प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है. तमाम दिग्गज बिहार की जंग में उतर गए हैं. इस बीच मुजफ्फरपुर की चुनावी सभा में पीएम मोदी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि सबसे भ्रष्ट परिवार के दोनों युवराज, हजारों करोड़ के घोटाले के केस में बाहर हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के चुनावी संग्राम में अब दो युवकों की जोड़ी ने (जो खुद को युवराज मानते हैं) झूठे वायदों की दुकान खोल दी है. एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज और दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज. ये दोनों ही हजारों करोड़ के घोटाले के मामले में जमानत पर हैं. 

एक चाय बेचने वाले को ये बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इन दोनों ने कल भर-भर कर मोदी को गालियां दी हैं.जो लोग नामदार हैं, वो इस कामदार को गालियां तो देंगे ही. कामदार को गाली दिए बिना नामदार का खाना हजम नहीं होता है. दलित और पिछड़े को गाली देना तो ये नामदार अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं. इसलिए ही ये लोग मुझे 24 घंटे दुत्कारते रहते हैं, गालियां देते रहते हैं. क्योंकि इनको बर्दाश्त नहीं होता कि एक पिछड़ा, गरीब घर से निकला, चाय बेचने वाला व्यक्ति आज यहां पहुंच गया है. 

बहनों का सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि नरेन्द्र हो, या नीतीश जी बहनों का सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता रही है.  हमने गरीबों को पक्के घर दिए, तो रजिस्ट्री बहनों के नाम पर की.  हमने नल दिया, मुफ्त गैस कनेक्शन और मुफ्त अनाज दिया, ताकि बहनों की परेशानी कम हो.  अभी यहां नीतीश जी की सरकार ने बहनों के स्वरोजगार के लिए बहुत बड़ी योजना चलाई है. 1.30 करोड़ बहनों के खाते में 10-10 हजार रुपये पहुंच चुके हैं.  इस पैसे से बिहार की बहनें अपना खुद का कोई न कोई व्यवसाय और काम शुरू कर रही हैं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम यहीं पर नहीं रुकेंगे. जब फिर से NDA सरकार बनेगी, तो इन बहनों को अपना काम बढाने के लिए और अधिक प्रोत्साहन दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें-:  छठी मईया की पूजा उनके लिए ड्रामा और नौटंकी है, वोट पाने के लिए किया अपमान... राहुल पर बरसे पीएम मोदी

Featured Video Of The Day
Tikamgarh से पूर्णिया तक : पानी, नवाचार और महिलाओं की बदलती कहानी | Herbalife x NDTV
Topics mentioned in this article