PM मोदी ने बीजेपी के घोषणापत्र के लिए युवाओं से मांगे सुझाव

भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित ‘नमो नवमतदाता सम्मेलन’ को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि श्रेष्ठ सुझाव साझा करने वाले चुनिंदा लोगों से वह व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घोषणापत्र के लिए बृहस्पतिवार को देश के युवाओं से सुझाव देने का आग्रह किया. भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित ‘नमो नवमतदाता सम्मेलन' को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि श्रेष्ठ सुझाव साझा करने वाले चुनिंदा लोगों से वह व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे.

उन्होंने युवा मतदाताओं से कहा, ‘‘आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का घोषणापत्र कैसा होना चाहिए, खासकर युवाओं के लिए उसमें क्या होना चाहिए... इससे जुड़े सुझाव नमो ऐप पर आप मुझे भेज सकते हैं.'' प्रधानमंत्री ने कहा कि वह मतदान से पहले ही युवाओं की भागीदारी चाहते हैं.

उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘आइए, देश को बनाने के लिए आगे आइए..आप भागीदारी कीजिए... मैं चाहता हूं कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र में देश के ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी हो. भारत के युवा ही भाजपा के संकल्प पत्र को गाइड करेंगे.''

Advertisement

उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रक्रिया में जनता की भागीदारी, सरकार और लोगों के बीच सहयोग की भावना को मजबूत करती है. आपके सुझावों में जो मुझे बहुत अच्छे लगेंगे, जो संभव लगेंगे... ऐसे युवाओं से मैं मिलकर के भी विस्तार से बात करूंगा.''

Advertisement

प्रधानमंत्री ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की ओर से विशेषकर शहर के लोगों और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान कर एक उदाहरण प्रस्तुत करने के आह्वान का जिक्र किया और कहा कि युवाओं का काम समाज को मतदान के लिए जागरुक करने का भी है. उन्होंने कहा, ‘‘इस बार आपको खुद मतदान करने के साथ दूसरों से भी मतदान कराने पर काम करना है. आप सब सोशल मीडिया की पीढ़ी वाले लोग हैं. आप सब एक बड़ी संख्या में जनता से सीधे संपर्क कर सकते हैं.'' उन्होंने युवाओं से कहा कि जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ सका है, वे उनके नाम भी इसमें शामिल करवाएं.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pollution से मुक्त मेघालय अब प्रदूषण की चपेट में, बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान | MetroNation@10
Topics mentioned in this article