मोतिहारी की रैली में नीतीश ने ऐसा क्या कहा कि PM मोदी ने जोड़े हाथ

PM Modi Motihari Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में एक मंच पर नजर आए. दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
PM Modi Motihari Rally
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार की मोतिहारी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम के नीतीश कुमार के बीच अलग ही केमिस्ट्री दिखी
  • नीतीश ने PM की जमकर तारीफ करते हुए जब कहा कि वह उनके मुताबिक काम कर रहे हैं, तो मोदी ने हाथ जोड़ लिए
  • PM मोदी ने अभी अपने भाषण में नीतीश की जमकर तारीफ की और मोतिहारी को मुंबई बनाने का संकल्प लिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में विशाल जनसभा की. रैली में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की.बिहार में विकास परियोजनाओं के लिए केंद्र से मिली भरपूर मदद की बात करते हुए नीतीश ने पीएम मोदी को खूब सराहा. तारीफ और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच एक ऐसा लम्हा आया, जब पीएम मोदी ने नीतीश की ओर देखते हुए विनम्रता से उनकी ओर हाथ जोड़ा और उनका धन्यवाद देते नजर आए.

दोनों नेताओं में दिखी केमिस्ट्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में विशाल जनसभा की. मंच पर अगल-बगल बैठे पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बीच फिर चिरपरिचित केमिस्ट्री दिखाई दी. मोतिहारी में उमड़े जनसैलाब को देखकर गदगद पीएम मोदी भीड़ की ओर इशारा करते हुए नीतीश कुमार से कुछ कहते हुए देखे गए.नीतीश ने भी मुस्कराते हुए दोनों हाथों से पहले भीड़ और फिर पीएम मोदी की ओर इशारा करते दिखे. मानो वो कह रहे हों कि ये भीड़ आपको देखने के लिए ही यहां आई है. मंच पर दोनों नेता काफी दूर तक एक-दूसरे से बतियाते दिखे.  

आपके नेतृत्व में सब काम हो रहा है-नीतीश
पीएम मोदी की ओर मुखातिब होते हुए नीतीश ने कहा, हम लोगों ने आपस में बात कर ली है. आज ही जब लौटकर जाएंगे. हम आज ही कैबिनेट में इसे रखे हैं. आज ही हम तय करेंगे. आप सब लोग जान लीजिए. पीएम मोदी इस पर मुस्कुरा दिए. 
मोदी की तारीफ करते हुए नीतीश यही नहीं रुके. उन्होंने इसके बाद कहा- जितना आपको इज्जत करते हैं. उन्हीं की बात हम मानकर पूरे बिहार के हित में काम कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement

मोदी जी का शुक्रिया
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, खुशी की बात है कि पीएम मोदी आज मोतिहारी आएं हैं. मोदी जी का स्वागत करता हूं. इन योजनाओं से बिहार को बहुत फायदा होगा,इकसे लिए मोदी जी का शुक्रिया. एक साथ जब सरकार बनी तब देखिए. पहले वो लोग क्या पैसा लगाते थे.लोगों के हित में अब काम होता है. नरेंद्र मोदी जी कितना काम कर रहे है,इसको याद रखना चाहिए. सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है. नीतीश कुमार ने लोगों से खड़ा होकर प्रधानमंत्री का स्वागत करने को कहा. नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को बिहार के तरफ से धन्यवाद किया. 

Advertisement

मुफ्त बिजली के फैसले का जिक्र
नीतीश कुमार ने अपने भाषण में बिहार में मुफ्त बिजली के फैसले का जिक्र किया. नीतीश ने कहा कि अभी भी बिजली का चार्ज बहुत कम है. आप समझ लीजिए, अब हम लोगों ने ये कर दिया है, अब उनको मुफ्त में दिया जाएगा. आम आदमी को बिजली का कोई पैसा नहीं लगेगा. सरकार की तरफ से सब परिवार को मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाएंगे.

Advertisement

बिहार को 7 हजार करोड़ की सौगात
मोतीहारी रैली में नीतीश कुमार ने कहा,  आज आठ रेल परियोजनाओं के साथ सात सड़क परियोजना और तीन अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है. ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई है. इन विकास योजनाओं से बिहार को काफी फायदा होगा. इसके लिए पीएम मोदी जी को नमन करता हूं. पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने लालू राज पर निशाना साधा. नीतीश ने कहा कि बिहार में 2005 में एनडीए की सरकार से पहले कोई काम नहीं होता था. पीएम मोदी राज्यों के लिए बहुत काम कर रहे हैं. बिहार पर उनका विशेष जोर है. अगली बार आई सरकार तो एक करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे. वृद्ध, दिव्यांग और विधवा महिलाओं को पेंशन राशि 400 रुपये थे. अब इसे 1100 रुपये किया गया है.

Featured Video Of The Day
Harak Singh Rawat पर ED का बड़ा शिकंजा, पत्नी समेत 5 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल | Breaking News
Topics mentioned in this article