PM मोदी
'हमारे बेटी बहनों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम...'
पीएम ने आगे कहा कि "हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी. आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारे बेटी बहनों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है."
पीएम ने कहा कि "जब पाकिस्तान की तरफ गुहार लगाई गई. जब पाकिस्तान की तरफ से यह कहा गया कि उसकी ओर से कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा, तो भारत ने भी उस पर विचार किया. हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है, आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है."
ऑपरेशन सिंदूर से क्या मिला
- रेगिस्तान और पहाड़ों में अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया.
- न्यू एज वॉरफेयर में भारत ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है.
- मेन इन इंडिया हथियारों की प्रमाणिकता सिद्ध हो गई है.
- दुनिया देख रही है कि 21वीं में मेन इन इंडिया डिफेंस इक्विपेमेंट का समय आ गया है.
'जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित...'
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ गुहार लगाई गई तो पाकिस्तान की तरफ से यह कहा गया कि उसकी ओर से कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा, तो भारत ने भी उस पर विचार किया. हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है, आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है.
"ग्लोबल आतंकवाद की यूनिवर्सिटी"
पीएम मोदी ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने को लेकर कहा कि बहालपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक प्रकार से ग्लोबल आतंकवाद की यूनिवर्सिटी रही है. दुनिया में जो बड़े आतंकी हुए हैं, चाहे 9/11 हो, या लंदन ट्यूब ब्लास्ट हो सबके तार आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़ते रहे हैं. साथ ही उन्होंने आतंकियों पर बरसते हुए कहा कि आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्टर उजाड़ दिए.
ये भी पढ़ें- हर आतंकी जान चुका है कि हमारी बहन-बेटियों के माथे से सिंदूर मिटाने का अंजाम क्या होता हैः PM मोदी