सिक्किम के लोगों को पीएम मोदी ने किया संबोधित.
पश्चिम बंगाल के बारडोरा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिक्किम (PM Modi Sikkim) के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने न सिर्फ राज्य की विकास गाथा की तारीफ की बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को भी सामने रखा. पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा, पॉइंट्स में जानें.
- सिक्किम के लोग पर्यटन की पावर को समझते हैं. टूरिज्म सिर्फ मनोरंजन नहीं डायवर्सिटी का सेलिब्रेशन भी है. आतंकियों ने पहलगाम मे जो भी किया वह सिर्फ भारतीयों पर हमला नहीं था मानवता की आत्मा और भाईचारे की भावना पर भी हमला था.
 - आतंकियों ने भारत के अनेकों परिवारों की खुशियों को छीन लिया. देश के लोगों को बांटने की साजिश रची. आज पूरी दुनिया देख रही है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ पहले से ज्यादा एकजुट है. हमने एकजुट होकर आतंकियों और उनके सरपरस्तों को सख्त संदेश दिया.
 - ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है. उसे सेना ने करारा जवाब दिया है. आतंक के अड्डे तबाह होने से बौखलाकर पाकिस्तान से हमारे नागरिकों और सैनिकों पर हमले की कोशिश की. लेकिन उसमें भी पाक की पोल खुल गई.
 - हमने पाकिस्तान के कई एयरबेस को तबाह कर दिया और उसे बता दिया कि भारत कब क्या कितनी तेजी से और कितना सटीक कर सकता है.
 - राज्य के रूप में सिक्किम के 50 साल का ये पड़ाव सभी के लिए प्रेरणा है.50 साल पहले सिक्किम ने अपने लिए एक लोकतांत्रिक भविष्य चुना. अपनी खास भौगोलिक स्थिति के साथ-साथ, सिक्किम के लोगों ने भारतीय भावना को अपनाया. उनका विश्वास था कि जब हर आवाज़ सुनी जाएगी और हर अधिकार की रक्षा होगी, तो सभी को विकास के समान मौके मिलेंगे. आज मैं कह सकता हूं कि सिक्किम के हर परिवार का भरोसा लगातार मजबूत हुआ है और देश ने सिक्किम की प्रगति के अच्छे नतीजे देखे हैं.
 - सिक्किम के संतुलित विकास की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 50 सालों में सिक्किम प्रकृति के साथ प्रगति का मॉडल बना. 100 फीसदी आर्गेनिक स्टेट बना. सिक्किम देश के उन राज्यों में है, जहां प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है. ये उपलब्धियां आपके सामर्थ्य से हासिल हुई. सिक्किम आज देश का गर्व है.
 - पीएम मोदी ने 'सबका साथ, सबका विकास' के एजेंडे का जिक्र करते हुए कहा कि जब वह 2014 में पहली बार सरकार में आए तो उन्होंने सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया था. भारत को विकसित बनाने के लिए हर राज्य और क्षेत्र का संतुलित विकास जरूरी है.
 - हर राज्य और क्षेत्र की अपनी खासियत है, इसलिए एनडीए सरकार ने खासतौर पर उत्तर पूर्वी भारत को विकास के केंद्र में रखा है. ‘एक्ट ईस्ट' नीति के साथ ‘एक्ट फास्ट' दृष्टिकोण से काम किया जा रहा है.
 - हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित राइजिंग नॉर्थ ईस्ट समिट का जिक्र करते हुए पीम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली में नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टमेंट समिट हुआ. देश के बड़े बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट शामिल हुए. सिक्किम समेत नॉर्थ ईस्ट में इन्वेस्टमेंट की घोषणा की.
 - पिछले पचास वर्षों में सिक्किम सतत विकास और पर्यावरण के प्रति जागरूक शासन का एक उदाहरण बन गया है, जिसने अपनी हरित पहलों और पर्यावरण नेतृत्व के लिए खूब तारीफ पाई है.
 
Advertisement
                                                    Advertisement
                                                    Advertisement
                                                    
 














