प्रोग्रेस के मंत्र को लेकर चल रहे हैं...; एचटी लीडरशिप समिट में पीएम मोदी

पीएम मोदी ने एचटी लीडरशिप समिट में कहा कि हमारा लक्ष्य भारत का विकास है. जनता ने भी यह कुंजी हमको सौंपी है. इतने सारे अखबार हैं, इतने चैनल हैं. उस दौर में भारत के नागरिक का विश्वास हम पर है. हमारी सरकार पर है. जब जनता का विश्वास बढ़ता है, आत्मविश्वास बढ़ता है तो देश के विकास पर अलग ही असर दिखता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पीएम मोदी ने एचटी लीडरशिप समिट को किया संबोधित
नई दिल्ली:

हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट को आज पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. एचटी लीडरशिप समिट में पीएम मोदी ने कहा कि कई देशों में हर चुनाव के बाद सरकारें बदल जाती हैं, लेकिन भारत में लोगों ने तीसरी बार हमारी सरकार चुनी है. पहले सरकारें चुनाव जीतने के लिए चलायी जाती थीं और इसके लिए नीतियां वोट बैंक की राजनीति के अनुरूप बनाई जाती थीं. मगर हमने सुनिश्चित किया कि सरकार में लोगों का विश्वास बहाल हो. हमारी सरकार जनता की, जनता द्वारा और जनता के लिए प्रगति के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है.

पीएम मोदी ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में  कहा कि जिस शक्ति ने भारत का भाग्य बनाया है, भारत को दिशा दिखाई है, वह भारत के सामान्य मानव की सूझबूझ और उसका सामर्थ्य है.

अब समय बदल गया...

प्रधानमंत्री मोदी ने 26/11 हमलों को याद करते हुए कहा कि अब समय बदल गया है और आतंकवादी ही अपने घरों में असुरक्षित महसूस करते हैं. भारतीय समाज अब आकांक्षाओं से भरा है। हमने इन आकांक्षाओं को अपनी नीतियों का आधार बनाया है. आजादी के बाद 70 साल में जितने गैस कनेक्शन दिए गए उससे ज्यादा हमने पिछले 10 साल में दिए हैं. हमारी सरकार का दृष्टिकोण लोगों के लिए अधिक खर्च करना है. यह सदी भारत की सदी होगी.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि अंग्रेज जब भारत छोड़कर जा रहे थे, तो ये कहा गया कि ये देश बिखर जाएगा, टूट जाएगा. ऐसे ही जब इमरजेंसी लगी तो कुछ लोगों ने ये मान लिया था कि अब तो इमरजेंसी हमेशा ही लगी रहेगी. कुछ लोगों ने, कुछ संस्थानों ने इमरजेंसी थोपने वालों की ही शरण ले ली थी. लेकिन तब भी भारत का नागरिक उठ खड़ा हुआ और इमरजेंसी को उखाड़ फेंकने में कोई बहुत ज्यादा समय नहीं लगा. ऐसे ही जब कोरोना का मुश्किल समय आया तो दुनिया को लगता था कि भारत उन पर बोझ बन जाएगा. लेकिन भारत के नागरिकों ने कोरोना के खिलाफ एक मजबूत लड़ाई लड़कर दिखाई.

Advertisement

किसी ने नहीं सोचा था कि इतना बड़ा बदलाव होगा

उजाला स्कीम से लोगों को बिजली बिल में 20 हजार करोड़ की बचत हुई है. नी ट्रांसप्लांट सस्ता हुआ और दवाइयां जन औषधि पर कम दाम में मिल रही हैं, स्टंट की कीमत कम हुई. देश में साफ पानी और सफाई की वजह से हर परिवार की बचत हो रही है. 10 साल पहले तो किसी ने नहीं सोचा था कि भारत में इतना बड़ा बदलाव होगा. भारत की सफलता ने हमें और बड़ा सपना देखने और पूरा करने की प्रेरणा दी है. आज एक सोच है कि शताब्दी भारत की होगी, लेकिन अभी इसके लिए और भी प्रयास करने होंगे.

Advertisement

आज देश जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है उसे समझने के लिए एक अन्य अप्रोच पर गौर करना भी जरूरी है. स्पेंडिंग बिग फॉर द पीपल और दूसरी अप्रोच है सेव बिग फॉर द पीपल. साल 2014 में हमारा केंद्रीय बजट 16 लाख करोड़ था जो कि अब 48 लाख करोड़ का है. जितने गैस कनेक्शन आजादी के बाद 70 साल में दिए गए उससे ज्यादा पिछले 10 साल में दिए गए हैं.  2014 में 14 करोड़ गैस कनेक्शन थे और आज 30 करोड़ से ज्यादा है.

Advertisement

रोजगार का निर्माण हुआ

एचटी के लीडरशिप समिट में इसी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने कभी सुना है कि गैस की किल्लत है. क्योंकि इसके लिए हमने एक सपोर्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाया और उसमें निवेश किया. जिसके लिए बॉटलिंग प्लांट बनाए और डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर बनाए. इससे रोजगार का निर्माण हुआ. ऐसे कितने ही उदाहरण हैं, इसमें मोबाइल फोन और रुपे कार्ड का उदाहरण है.

Featured Video Of The Day
Russia ने बनाई Cancer की Vaccine, पूरी दुनिया की जागी उम्मीद, क्या India को भी मिलेगा फायदा ?