1 लाख लोगों की आई सर्जरी से लेकर 50 हजार बुजुर्गों को पेंशन तक... PM मोदी के बर्थडे पर देशभर में खास आयोजन

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज से बिहार में चार वंदे भारत ट्रेने शुरू होने जा रही हैं. इस खास मौके पर देशभर में कई खास आयोजन भी किए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर देशभर में कई खास आयोजन
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • PM मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मनाने के मौके पर देशभर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं
  • वाराणसी में बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर और रंगीन पोस्टर लगाकर पीएम मोदी को जन्मदिन की खास बधाई दी है
  • दिल्ली सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई पेंशन योजना शुरू की है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर देशभर में कई खास आयोजन किए जा रहे हैं. इस विशेष दिन को और विशेष बनाने के लिए उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लेकर देश के दूसरे राज्यों में कई अहम कार्यक्रमों का आयोजना किया जाएगा.देश भर में बीजेपी कार्यकर्ता इस खास मौके पर अपने क्षेत्र में कई बड़े आयोजन भी कर रहे हैं. पीएम मोदी को उनके इस जन्मदिन पर दुनियाभर के बड़े नेताओं की तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन कर उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्‍स पर पोस्‍ट करके इसकी जानकारी दी. आपको बता दें कि मंगलवार को ही अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड टॉक फिर से बहाल हुई है. उसके बाद यह फोन कॉल बताती है कि टैरिफ की वजह से दोनों देशों में जो दूरियां आ गई थीं, वह शायद अब कम हो जाएं. 

उधर, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और मंत्री आशीष शेलार ने भी पीएम को शुभकामनाएं दीं. नार्वेकर ने उनके राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण की प्रशंसा की, जबकि शेलार ने उनके नेतृत्व को प्रेरणादायी बताया. राज्यसभा सांसद उज्ज्वल निकम ने पीएम के जन्मदिन को खास बताते हुए वैश्विक मंच पर भारत की छवि को मजबूत करने के लिए उनकी सराहना की.

Advertisement

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने पीएम मोदी को "भारत माता का सच्चा सपूत" और "आधुनिक भारत का शिल्पकार" करार दिया. उन्होंने कहा कि पीएम ने महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू कीं और हर क्षेत्र में विकास को गति दी. योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी उनके नेतृत्व में देश के विकास की गाथा को रेखांकित किया. देशभर में पीएम मोदी के जन्मदिन को उत्साह के साथ मनाने की तैयारियां की जा रही हैं। यह अवसर उनके नेतृत्व, दूरदर्शिता और देश के प्रति समर्पण को एक बार फिर रेखांकित करता है.

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मोदी स्टोरी में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरा तीन दशक का नाता है. मैंने जब उन्हें संगठन मंत्री के रूप में काम करते हुए देखा तो पता चला कि एक संगठक के रूप में एक कार्यकर्ता को कैसे संभाला जाता है. मुझे याद है एक बार जब मैंने उनके समक्ष कुछ विषय रखे तो उन्होंने मुझे कहा कि समस्या को समाधान के रूप में देखना चाहिए और उसका समाधान क्या हो सकता है उस पर काम करना चाहिए. उनके इस दृष्टिकोण और प्रेरणा ने हमेशा मेरे कार्य और जीवन पथ को दिशा दी है.

Advertisement

भाजपा की वरिष्ठ नेत्री स्मृति ईरानी ने मोदी स्टोरी में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच हमेशा जमीनी हकीकत से जुड़ी होती है. आंगनवाड़ी सेवाओं के डिजिटाइजेशन पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर डिजिटाइजेशन चाहिए तो पहले हर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को स्मार्ट डिवाइस देना होगा. आज उसी दृष्टि का परिणाम है कि देशभर की आंगनवाड़ी दीदियों के हाथ में स्मार्ट डिवाइस और ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस उपलब्ध हैं और अब तक लाखों कार्यकर्ताओं को डिजिटल और ऑफलाइन प्रशिक्षण मिल चुका है. बच्चों के पोषण और विकास की निगरानी अब पहले से कहीं अधिक सटीक और प्रभावी हो गई है.

75 फुट का कैनवास तैयार

पीएम के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए राज्य भर में सेवा कार्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अनोखे उपहारों की भरमार है. एक ओर जहां आणंद जिले में दो प्रतिभाशाली बहनों ने पीएम के लिए एक कलात्मक तोहफा तैयार किया है, तो दूसरी ओर सूरत में वरिष्ठ नागरिकों को शक्तिपीठ अम्बाजी और पीएम के गृहनगर वडनगर ले जाने का आयोजन हो रहा है. आणंद शहर की दो बहनें, राधा भोई और रंजन भोई ने पीएम मोदी के लिए एक ऐसा तोहफा तैयार किया है जो कला और साहित्य का अनुपम संगम है. राधा पेशे से नोटरी एडवोकेट हैं और एक प्रसिद्ध कवयित्री भी हैं. उनकी छोटी बहन रंजन भोई इंदुभाई इप्कोवाला ललित कला महाविद्यालय में शिक्षिका और एक कुशल चित्रकार हैं. दोनों बहनों ने मिलकर 75 फुट लंबा और 75 इंच चौड़ा एक विशाल कैनवास तैयार किया है, जिस पर 75 पेंटिंग्स और 75 कविताएं उकेरी गई हैं. खास बात यह है कि कलाकृति पीएम मोदी के 75 वर्षों के सफर को दर्शाती है.

Advertisement

पीएम विश्वकर्मा एवं नेशनल एससी-एसटी हब महासम्मेलन-2025 का आयोजन

प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर गयाजी में होने वाले 'पीएम विश्वकर्मा एवं नेशनल एससी-एसटी हब महासम्मेलन-2025' में पूरे बिहार से हजारों लाभार्थी जुटेंगे .केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी इसका उद्घाटन करेंगे.यह आयोजन बोधगया के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में होगा, जिसकी शुरुआत 2023 में पीएम के जन्मदिन पर हुई थी. मांझी ने बताया कि यह सम्मेलन कारीगरों, छोटे उद्यमियों, और एससी-एसटी समुदाय के युवाओं को सशक्त बनाने का मंच बनेगा. उन्होंने कहा कि गया में आज तक एमएसएमई का ऐसा बड़ा आयोजन नहीं हुआ. बिहार से लाभार्थी इकट्ठा होकर योजना की प्रगति साझा करेंगे। पीएम विश्वकर्मा योजना से 18 पारंपरिक कला को बढ़ावा मिलेगा, सर्टिफिकेट, लोन और टूलकिट का वितरण होगा.

Featured Video Of The Day
Disha Patani House Firing Case BREAKING NEWS: UP ATS के Encounter में घायल हुए दोनों आरोपी अरेस्ट
Topics mentioned in this article