'आज देश के लोग कह रहे हैं कि BJP सुशासन की गारंटी है: जयपुर में बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

पीएम ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी शासन काल की विकास यात्रा भैरो सिंह शेखावत के जमाने से शुरू हुई थी. विकास की इसी परंपरा को वसुंधरा राजे ने आगे बढ़ाया और बीते एक साल में भजनलाल सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
राजस्थान में निवेश को बल मिलेगा रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे: पीएम
जयपुर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जयपुर में आयोजित 'एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष' कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बीते 1 वर्ष में राजस्थान के विकास को नई गति, नई दिशा देने में भजनलाल जी और उनकी पूरी टीम ने बहुत परिश्रम किया है. ये पहला वर्ष एक प्रकार से आने वाले अनेक वर्षों को मजबूत नींव बना है. आज का उत्सव सरकार के एक साल पूरा होने तक सीमित नहीं है, ये राजस्थान के फैलते प्रकाश का भी उत्सव है, राजस्थान के विकास का भी उत्सव है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही मैं निवेश शिखर सम्मेलन के लिए राजस्थान आया था. देश और दुनिया भर के बड़े-बड़े निवेशक यहां जुटे थे. आज यहां 45-50 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. ये परियोजना राजस्थान में पानी की चुनौती का स्थायी समाधान करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दादिया में कहा आज देश के लोग कह रहे हैं कि भाजपा सुशासन की गारंटी है, तभी तो एक के बाद एक राज्यों में आज भाजपा को इतना भारी जनसमर्थन मिल रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस कभी आपके जीवन से पानी की मुश्किले कम नहीं करना चाहती थी. कांग्रेस समाधान के बजाय राज्यों के बीच जल विवाद को ही बढ़ावा देती रही. राजस्थान ने इस कूटनीति के कारण बहुत कुछ भुगता है." आज PKC ERCP परियोजना का शिलान्यास हुआ है. यह प्रोजेक्टर राजस्थान में पानी की चुनौती का समाधान करेगा इससे राजस्थान में निवेश को बल मिलेगा रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे. राजस्थान के टूरिज़्म को, किसानों को, नौजवान साथियों को इससे बहुत फायदा होगा.

Advertisement

पीएम ने आगे कहा राजस्थान में बीजेपी शासन काल की विकास यात्रा भैरो सिंह शेखावत के जमाने से शुरू हुई थी. विकास की इसी परंपरा को वसुंधरा राजे ने आगे बढ़ाया और बीते एक साल में भजनलाल सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है.

Advertisement

कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि पिछले पांच सालों में पेपर लीक माफ़िया ने जो किया वह जनता के सामने है. युवाओंके सपने तोड़े गए हैं, पिछले एक साल में सरकार ने माफियाओं पर लगाम लगाई है. युवाओं को रोजगार के अवसर दिए हैं. केंद्र सरकार किसानों के लिए जो राशि भेज रही है राजस्थान सरकार उसमें अतिरिक्त राशि जोड़कर किसानों के जीवन को बेहतर बनाने में मदद कर रही है.

Advertisement

पीएम ने कहा कि आज़ादी के बाद पांच-छह दशकों में कांग्रेस से जो काम किया, उससे ज़्यादा काम एक दशक में हमने करके दिखाया है.

Advertisement

महाराष्ट्र में लगातार दूसरी बार बनी सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अभी कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में बीजेपी ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई है और चुनाव नतीजों के हिसाब से देखें तो वहां भी लगातार तीसरी बार बहुमत मिला है. वहां भी पहले से कहीं अधिक सीटें भाजपा को मिली हैं. इससे पहले हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है. हरियाणा में भी पहले से ज्यादा बहुमत लोगों ने दिया है. अभी हुए राजस्थान के उपचुनाव में भी हमने देखा है कि कैसे बीजेपी को लोगों ने जबरदस्त समर्थन दिया है. ये दिखाता है कि बीजेपी के काम और बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मेहनत और आज जनता-जनार्दन को कितना विश्वास है.

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: क्या आज Virat Kohli बनाएंगे रिकॉर्ड? | Shami ने घटाया 9 किलो वजन | Sports News
Topics mentioned in this article