"बीजेपी के लिए खेल रहे..." : शशि थरूर ने वाम दलों पर वोट बांटने का लगाया आरोप

शशि थरूर ने कहा कि मैंने 15 सालों तक तिरुवनंतपुरम के लोगों की सेवा की है. वे मुझे जानते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी मैं ही जीतूंगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तिरुवनंतपुरम:

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को आरोप लगाया कि तिरुवनंतपुरम में उनके खिलाफ सीपीआई के चुनाव अभियान का एकमात्र इफेक्ट 'भाजपा विरोधी वोटों को विभाजित करना' है.
एक्स पर एक पोस्ट में, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, "ये विडंबना है कि वही @cpofindia जो वायनाड में @RahulGandhi की उम्मीदवारी के बारे में शिकायत करता है, तिरुवनंतपुरम में बीजेपी का खेल, खेल रहा है."

शशि थरूर ने पोस्ट में कहा, "तिरुवनंतपुरम में मेरे खिलाफ सीपीआई के अभियान का एकमात्र प्रभाव भाजपा विरोधी वोटों को विभाजित करना है और वे वायनाड में गठबंधन धर्म का प्रचार करते हैं!"

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा कि ये वामपंथी ही है जो 'सांप्रदायिक और फासीवादी ताकतों से लड़ रहा है.'

उन्होंने कहा, "ये एक बेतुका बयान है. शशि थरूर जैसे शिक्षित व्यक्ति को केरल के इतिहास को ठीक से समझना चाहिए. ये वामपंथ है जो सांप्रदायिक और फासीवादी ताकतों से लड़ रहा है, जबकि इतने सारे कांग्रेस नेता छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं."

पलटवार करते हुए सीपीआई नेता ने सवाल किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड से क्यों चुनाव लड़ रहे हैं?

Advertisement
डी राजा ने कहा, "राहुल गांधी दावा करते हैं कि वो बीजेपी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं, तो फिर वो वायनाड से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं और एलडीएफ के खिलाफ क्यों लड़ रहे हैं? कांग्रेस को बताना चाहिए कि वो लोगों को क्या संदेश देना चाहते हैं. उनके मुख्य राजनीतिक दुश्मन कौन हैं?"

वहीं शशि थरूर ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र तिरुवनंतपुरम में पिछले 15 सालों में उनका काम खुद बोलेगा.

थरूर ने कहा, "मैंने 15 सालों तक तिरुवनंतपुरम के लोगों की सेवा की है. वे मुझे जानते हैं और उन्होंने मेरी सेवा देखी है. ऐसा नहीं है कि मेरे ट्रैक रिकॉर्ड में शर्मिंदा होने के लिए कुछ भी है. मैं लगातार उपलब्ध रहा हूं और प्रमुख मुद्दे उठाता रहा हूं."

उन्होंने कहा, "यहां हमेशा त्रिकोणीय लड़ाई रही है, क्योंकि मैंने एलडीएफ से सीट जीती थी. उन्होंने मुझसे पहले दो बार इसे जीता था और फिर पिछले दो बार में, भाजपा यहां से दूसरे स्थान पर रही है. इसलिए हमें दोनों उम्मीदवारों को गंभीरता से लेना होगा. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी मैं ही जीतूंगा.''

Advertisement

बीजेपी ने यहां से कांग्रेस सांसद थरूर के खिलाफ केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को मैदान में उतारा है.

तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्र से वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के लोकसभा उम्मीदवार पन्नयन रवींद्रन ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में मुख्य लड़ाई एलडीएफ और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के बीच है. 2005 में यहां से जीतने वाले रवींद्रन ने बताया कि तिरुवनंतपुरम में भाजपा अप्रासंगिक है."

केरल में 26 अप्रैल को एक ही चरण में चुनाव होंगे. केरल में 20 लोकसभा की सीटे हैं और भाजपा ने इस राज्य में कभी भी संसदीय सीट नहीं जीती है. इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 353 सीटें जीती थीं, वहीं यूपीए 91 और अन्य ने 98 सीटें जीती थीं.
 

Featured Video Of The Day
India Sustanability Mission: Workout के साथ Earth को बचाने की एक पहल | Gurugram