दिल्ली: नेल्सन मंडेला मार्ग पर गांधी की प्रतिमा लगाने की योजना, तीन बार बदले गए डिजाइन

अधिकारी ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ आंदोलन के अगुआ नेल्सन मंडेला के नाम पर इस मार्ग का नाम रखा गया है और उनकी प्रतिमा भी लगाने की योजना है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग पर महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने की योजना को मूर्त रूप देने में कलाकृति की ऊंचाई से बाधा आ रही है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 50 फीट ऊंची प्रतिमा के डिजाइन में तीन बार बदलाव किया गया, ताकि वह स्थिर रह सके. अधिकारियों ने बताया कि प्रतिमा को तीन महीने पहले ही स्थापित कर दिया जाना था.

एक अधिकारी ने बताया, "विभाग जल्दबाजी में प्रतिमा को स्थापित नहीं करना चाहता है. हमने दिल्ली स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के विशेषज्ञों की मदद मांगी है. उम्मीद है कि चार-पांच दिन में इस समस्या को सुलझा लिया जाएगा."

उन्होंने कहा कि आईआईटी दिल्ली से डिजाइन को मंजूरी मिलने के बाद प्रतिमा को स्थापित कर दिया जाएगा.

अधिकारी ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ आंदोलन के अगुआ नेल्सन मंडेला के नाम पर इस मार्ग का नाम रखा गया है और उनकी प्रतिमा भी लगाने की योजना है.

उल्लेखनीय है कि नेल्सन मंडेला मार्ग दिल्ली के उस 540 किलोमीटर सड़क मार्ग का हिस्सा है जिन पर जाम खत्म करने और सौंदर्यीकरण के लिए सरकार ने तैयारी की है. पीडब्ल्यूडी के तहत दिल्ली का करीब 1300 किलोमीटर सड़क मार्ग आता है.

अधिकारियों ने बताया कि सड़कों के फिर से डिजाइन से उल्लेखनीय रूप से हरित क्षेत्रों में वृद्धि होगी और इससे न केवल सड़के सुंदर दिखेंगी, बल्कि धूल उड़ने की समस्या से भी निजात मिलेगी.

Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार विमान हादसे पर CM Devendra Fadnavis का बड़ा बयान | Top News